Credit Cards

'पेप्सी, केएफसी, मैकडॉनल्ड्स का बहिष्कार करो, अमेरिका में मच जाएगा हाहाकार', ट्रंप टैरिफ पर बाबा रामदेव का पलटवार

Baba Ramdev on Trump Tariff: बाबा रामदेव ने कहा कि पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स जैसे अमेरिकी ब्रांडों के काउंटरों पर एक भी भारतीय नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो अमेरिका में अराजकता फैल जाएगी और वहां मुद्रास्फीति इतनी बढ़ जाएगी कि ट्रंप को खुद इन टैरिफ को वापस लेना पड़ेगा

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
बाबा रामदेव ने कहा कि 'ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर एक बड़ी गलती की है

Baba Ramdev: योग गुरु रामदेव ने भारतीय लोगों से अमेरिकी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उनका यह बयान 27 अगस्त से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू होने के बाद आया है। रामदेव ने अमेरिका के इस कदम को 'गुंडागर्दी और तानाशाही' करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय पेप्सी, कोका-कोला, केएफसी और मैकडॉनल्ड्स जैसी अमेरिकी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को खरीदना बंद कर दें तो अमेरिका में हाहाकार मच जाएगा। आइए आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने।

ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर एक बड़ी गलती की है: बाबा रामदेव

एएनआई से बात करते हुए, रामदेव ने कहा कि भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का जवाब देने के लिए सभी अमेरिकी उत्पादों और कंपनियों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी कंपनियों और ब्रांडों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए।' रामदेव ने कहा कि पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स जैसे अमेरिकी ब्रांडों के काउंटरों पर एक भी भारतीय नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो अमेरिका में अराजकता फैल जाएगी और वहां मुद्रास्फीति इतनी बढ़ जाएगी कि ट्रंप को खुद इन टैरिफ को वापस लेना पड़ेगा। रामदेव ने यह भी कहा कि 'ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर एक बड़ी गलती की है।'


अमेरिका ने भारत पर क्यों लगाया टैरिफ?

बाबा रामदेव की यह प्रतिक्रिया भारत पर रूसी कच्चे तेल की खरीद के कारण लगाए गए अमेरिकी टैरिफ के एक दिन बाद आई है। बता दें कि अमेरिका ने पहले अगस्त की शुरुआत में 25% टैरिफ लगाया था, और फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अगस्त से 25% का एक्सट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की। भारत ने अपने उत्पादों पर इन टैरिफ की कड़ी आलोचना की है।

ट्रंप की नीति पर अमेरिकी समिति भी नाराज

भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ पर हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट्स ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है। कमेटी ने सवाल उठाया है कि ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने के लिए सिर्फ भारत पर टैरिफ क्यों लगाया, जबकि चीन और अन्य देशों को छोड़ दिया, जिन्होंने रूस से और भी ज्यादा मात्रा में तेल खरीदा है। कमेटी ने अपने एक पोस्ट में आरोप लगाया कि ट्रंप का यह फैसला 'अमेरिकियों को नुकसान पहुंचा रहा है और अमेरिका-भारत संबंधों को भी कमजोर कर रहा है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।