Get App

Latur Murder: लातूर में शराब परोसने से इनकार करने पर बार मालिक की पीट-पीटकर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार

Latur Murder: लातूर के चाकुर तालुका के नाइगांव गांव में एक 42 वर्षीय बार मालिक की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने बार बंद होने के समय शराब परोसने से इनकार कर दिया था। हालांकि, आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 10:05 AM
Latur Murder: लातूर में शराब परोसने से इनकार करने पर बार मालिक की पीट-पीटकर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार
लातूर में शराब परोसने से इनकार करने पर बार मालिक की पीट-पीटकर हत्या, 3 लोग गिरफ्तार

Latur Murder: लातूर के चाकुर तालुका के नाइगांव गांव में एक 42 वर्षीय बार मालिक की तीन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने बार बंद होने के समय शराब परोसने से इनकार कर दिया था। हालांकि, आरोपियों को घटना के कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और रविवार को स्थानीय अदालत ने उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह घटना नाइगांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को घटी। मृतक बार मालिक की पहचान नाइगांव निवासी गजानन कासले के रूप में हुई है।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी जबरन बार में घुस गए और शराब और सिगरेट की मांग की। जब कासले ने बार बंद होने का हवाला देते हुए इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली दी, जान से मारने की धमकी दी और लकड़ी के डंडों और लाठियों से उन पर हमला किया। जिस वजह से कासले के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, वे मौके पर ही गिर पड़े और चिकित्सा सहायता पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें