Bankim 'BaBu': अचानक क्यों सभी को याद आने लगे बंकिम 'बाबू'? संसद में BJP-TMC के बीच जोरदार बहस, 'वंदे मातरम' पर चर्चा के दौरान केंद्र में रहा बंगाल

Bankim Chandra Chatterjee: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच लोकसभा में काफी तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बंकिम चंद्र चटर्जी को 'बंकिम दा' कहकर उनका अपमान करने का आरोप लगाया। इस पर बीजेपी भड़क गई

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:28 PM
Story continues below Advertisement
Bankim Chandra Chatterjee: बीजेपी ने टीएमसी पर एक दशक से बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को बदनाम करने का आरोप लगाया

Bankim Chandra Chatterjee: लोकसभा में सोमवार (8 दिसंबर) को 'वंदे मातरम' पर जोरदार चर्चा के दौरान साफ दिख रहा था कि BJP और TMC के बीच पश्चिम बंगाल के लिए लड़ाई चल रही है। इस दौरान 'वंदे मातरम' के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी का नाम आते ही संसद में माहौल गरम हो गया। 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और तृणमूल ने लोकसभा को राजनीतिक युद्ध का मैदान बना दिया

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMCके बीच काफी तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बंकिम चंद्र चटर्जी को 'बंकिम दा' कहकर उनका अपमान करने का आरोप लगाया।

बीजेपी ने पलटवार करते हुए टीएमसी पर एक दशक से राज्य की सांस्कृतिक विरासत को बदनाम करने का आरोप लगाया। राष्ट्र गीत के 150 साल पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का 'वंदे मातरम' के रचयिता का उल्लेख करते हुए 'बंकिम दा' कहा। इस पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने आपत्ति जताई। फिर प्रधानमंत्री से 'बंकिम बाबू' कहने का आग्रह किया।


पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं बंकिम बाबू कहूंगा। धन्यवाद, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।" उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा कि क्या वह अब भी रॉय को 'दादा' कहकर संबोधित कर सकते हैं। इसके तुरंत बाद, टीएमसी ने X पर पोस्ट किया, "वर्षों से बंगाल ने BJP को दो भाषाओं में बात करते हुए, बंगाल का सम्मान करने का नाटक करते हुए और हमारे महान लोगों की विरासत पर अपमान करते हुए देखा है

ममता बनर्जी की पार्टी ने कहा, "वही लोग जिन्होंने कोलकाता के मध्य में विद्यासागर की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया था, अब संसद में खड़े होने और ऋषि बंकिमचंद्र चटर्जी को 'बंकिम दा' कहकर अपमानित करने का साहस कर रहे हैं। यह अज्ञानता नहीं है। यह बंगाल को कमजोर करने, हमारी बौद्धिक विरासत का मजाक उड़ाने का प्रयास है।" पार्टी ने कहा, "बंगाल जवाब देगा।"

BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक विरासत का अपमान किया है। एक शीर्ष TMC नेता ने News18 को बताया, "हम निश्चित रूप से जानते हैं कि पीएम का वंदे मातरम बहस को बंगाल चुनावों के लिए लॉन्चपैड के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रयास काम नहीं करेगा।"

इसलिए, TMC की तरफ से संसद में बार-बार रुकावटें आ रही थीं। TMC बंगाल के लिए इस भयंकर लड़ाई में बीजेपी को एक इंच भी जगह नहीं देना चाहती। जबकि भगवा पार्टी उसके पीछे पड़ी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीजेपी पहले ही अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का आरोप लग चुका है।

कांग्रेस ने की संसद में चटर्जी की प्रतिमा लगाने की मांग

इस बीच, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को सरकार से आग्रह किया कि राष्ट्र-गीत वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी की प्रतिमा संसद परिसर में लगाया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सरकार चटर्जी की प्रतिमा संसद में लगाने का प्रस्ताव लाए, विपक्षी पार्टी उनका समर्थन करेगी

ये भी पढे़ं- Vande Mataram Debate: 'हम वंदे मातरम पर बहस क्यों कर रहे हैं?'; प्रियंका गांधी के भाषण से BJP नाराज, कांग्रेस पर तीखा पलटवार

उन्होंने 'वंदे मातरम' पर चर्चा कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी को परोक्ष रूप से आड़े हाथ लेते हुए कहा, "भारत हमारी माता है। और कोई सच्चा भक्त अपनी मां को राजनीति में नहीं ला सकता। आज राष्ट्रवाद को 'वोटवाद' के लिए प्रयोग करने के प्रयास होते हैं। मातृ भक्ति का उपयोग 'वोट भक्ति' के लिए किया जा रहा है। 'वंदे मातरम' से ज्यादा कुछ लोग 'वंदे वोटरम' का उच्चारण करते हैं। देश यह सब देख रहा है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।