Bengaluru Student Suicide : कुछ महीनों पहले आई वेब सीरीज 'Adolescence' में दिखाया गया था कि कैसे फोन का प्रयोग स्कूली बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर धीरे-धीरे गंभीर असर डालता है और उसकी दो पर्सनैलिटी बन जाती हैं जिसके बारे में पैरेंट्स को पता भी नहीं चलता। वहीं बेंगलुरु से ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बेंगलुरु के सीके अच्चुकट्टू इलाके में क्लास 7 के एक छात्र ने 3 अगस्त की रात आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मामला मशहूर जापानी वेब सीरीज 'डेथ नोट' से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस ने छात्र की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है और उसके आसपास की परिस्थितियों को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि वेब सीरीज ने उसके मन पर क्या असर डाला।
इस वेब सीरीज का फैन था नाबालिग
जांच में सामने आया है कि नाबालिग छात्र 'डेथ नोट' वेब सीरीज का बहुत बड़ा फैन था। उसने अपने कमरे में इस सीरीज के एक किरदार की तस्वीर भी बना रखी थी। इसी आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि क्या इस सीरीज ने उसके फैसले को प्रभावित किया। छात्र के माता-पिता ने बताया कि उसे न तो स्कूल में और न ही घर में किसी तरह की कोई परेशानी थी। फिलहाल उसके इस कदम के पीछे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस जांच जारी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन्होंने लड़के का मोबाइल फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि 'डेथ नोट' एक जापानी वेब सीरीज है, जिसमें कहानी एक स्कूल के छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है। उसे एक रहस्यमयी डायरी मिलती है, जिसे "डेथ नोट" कहा जाता है। इस डायरी में जिसका भी नाम लिखा जाता है, उसकी मौत हो जाती है। इसी कॉन्सेप्ट को लेकर यह सीरीज दुनियाभर में काफी मशहूर है।
क्या है 'डेथ नोट' में
यह सीरीज उस छात्र की कहानी दिखाती है जो 'डेथ नोट' का इस्तेमाल करके उन लोगों को मारता है जिन्हें वह गलत या अनैतिक मानता है। उसका मकसद एक क्राइम फ्री सोसायटी बनाना होता है। इसके बाद, जापान की पुलिस टास्क फोर्स उसे पकड़ने की कोशिश करती है। इसी बीच, एक अलग घटना में 3 अगस्त को दिल्ली के अंबिका विहार कॉलोनी में एक 10 साल के बच्चे का शव उसके घर में लोहे के पाइप से लटका हुआ मिला।
11 घंटे करता था मोबाइल इस्तेमाल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह बच्चा मोबाइल गेम खेलने का आदी था। जांच में पता चला कि वह घटना के दिन करीब 10 से 11 घंटे तक लगातार मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था। उसने करीब 7 घंटे गेम खेले और लगभग 4 घंटे यूट्यूब देखा। बच्चे के पिता ने बताया कि 31 जुलाई को भारी बारिश के कारण वह स्कूल नहीं गया था। वह और उनकी पत्नी सुबह अपने काम पर चले गए थे। जब वे शाम को घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा दुपट्टे से पाइप से लटका हुआ था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।