कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने रविवार दोपहर राजभवन के बाहर खुद को आग लगाने की कोशिश की। पेशे से इंजीनियर इस शख्स ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ झूठा केस करके उसे काफी परेशान कर दिया है और वह अपनी पत्नी के अत्याचारों से तंग आ चुका है। पुलिस के अनुसार, जुनैद चिक्काबल्लापुरा जिले का रहने वाला है। उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की।