भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत, परिवार ने बॉयफ्रेंड पर लगाया लव जिहाद का आरोप

Bhopal Model Khushboo Ahirwar : भोपाल के डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि खुशबू अहिरवार और कासिम पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बीती रात दोनों बस से सफर कर रहे थे, जब अचानक खुशबू की तबीयत खराब हो गई। पुलिस के मुताबिक, वह बेहोश हो गईं और उनकी हालत बिगड़ने लगी

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार की रहस्यमय हालात में मौत हो गई।

भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। उनके परिवार का कहना है कि यह “लव जिहाद” और हत्या का मामला हो सकता है। खुशबू मध्य प्रदेश के बामोरा जिले के मंडी बामोरा की रहने वाली थीं और भोपाल में मॉडलिंग करती थीं। परिवार का आरोप है कि कुछ समय पहले कासिम अहमद नाम के एक व्यक्ति ने खुद को राहुल बताकर उनसे दोस्ती की थी। बाद में वह खुशबू को उज्जैन ले गया, जिसके बाद से उनकी जिंदगी में सब कुछ बदल गया।

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी मॉडल

भोपाल के डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि खुशबू अहिरवार और कासिम पिछले डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बीती रात दोनों बस से सफर कर रहे थे, जब अचानक खुशबू की तबीयत खराब हो गई। पुलिस के मुताबिक, वह बेहोश हो गईं और उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद कासिम उन्हें तुरंत चिरायु अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को अप्राकृतिक मौत के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शरीर पर मिले कई चोटों के निशान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खुशबू के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिनमें कमर पर बेल्ट के निशान, सिर पर घाव और शरीर पर नीले-हरे दाग शामिल हैं। परिवार का आरोप है कि खुशबू की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हुई। खुशबू की बहन ने कहा कि इस घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल थे। परिवार का दावा है कि कासिम और उसके दोस्तों ने उसकी पिटाई की थी, जिससे उसकी गर्दन और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। न्यूज़18 इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कासिम उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रहा था और उसने यह भी कहा था कि वे उज्जैन से जल्द लौट आएंगे।

पुलिस मे शुरू किया मामले की जांच 

पुलिस ने आरोपी कासिम को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उसकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि अब तक धर्म परिवर्तन से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला है। भोपाल पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि खुशबू की मौत कैसे हुई और उसके शरीर पर चोटों के निशान किस वजह से थे। रिपोर्ट से उसकी सही उम्र और चोटों के कारणों का भी खुलासा होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।