Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का जायजा लेने गए नेताजी खुद ही पानी में फंस गए, और उन्हें देखने आए ग्रामीणों को ही उन्हें कंधे पर उठाकर इलाके की सैर करानी पड़ी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर ग्रामीणों की पीठ पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। यह नजारा देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि 'बाढ़ देखने गए थे, लेकिन खुद ही पानी में फंस गए!'
पैदल चलना पड़ा तो आई ऐसी नौबत
असल में हुआ कुछ यूं कि सांसद ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में घूमने के लिए ट्रैक्टर, नाव और बाइक का सहारा लिया था। लेकिन एक जगह पर उनकी गाड़ी फंस गई और उन्हें करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ गया। शायद इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर ग्रामीणों ने उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर, पानी से होते हुए, आगे का सफर तय कराया। इस वीडियो में कुछ पुलिस वाले भी दिख रहे हैं, जो सांसद को सहारा देते हुए चल रहे हैं।
अचानक खराब हो गई थी तबीयत: कांग्रेस
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस की तरफ से इस पर सफाई देते हुए कहा गया कि सांसद की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और उन्हें चक्कर आ रहे थे। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि जब यह बात ग्रामीणों को पता चली, तो उन्होंने 'प्यार और सम्मान' में सांसद को खुद ही उठा लिया।