Credit Cards

बीजेपी 32 लाख मुस्लिमों को देने जा रही ईद का तोहफा, जानें क्या है 'सौगात-ए-मोदी' कैंपेन

जानकारी के मुताबिक ईद पर भारतीय जनता पार्टी, देश भर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट भेंट करेगी। इस किट की कीमत 5 से 6 हजार के बीच में बताई जा रही है। वहीं, भाजपा के इस कैंपेन पर अब राजनीति भी शुरू हो गया है

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 5:21 PM
Story continues below Advertisement
'सौगात-ए-मोदी': मुसलमानों को 'ईदी' बांटेगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक खास अभियान शुरू करने जा रही है। इस पहल के तहत बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा 'सौगात-ए-मोदी' अभियान लेकर आया है, जिसके तहत 32 लाख गरीब मुस्लिमों को ईद का उपहार देने की योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से होने जा रही है, जिसे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य गरीब मुस्लिम परिवारों को रमजान और ईद की खुशियों में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करने देना है।

क्या होगा इस किट में

जानकारी के मुताबिक ईद पर भारतीय जनता पार्टी, देश भर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट भेंट करेगी। इस किट में कपड़ों के साथ खाने के सामान सेवई, खजूर, फल होंगे। कपड़ों के लिहाज से देखें तो महिला किट में सूट शामिल होगा और पुरुष किट में कुर्ता-पायजामा शामिल होगा। इस किट की कीमत 5 से 6 हजार के बीच में बताई जा रही है। वहीं, भाजपा के इस कैंपेन पर अब राजनीति भी शुरू हो गआ है। विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के इस कैंपेन पर तंज कसा है और इसे राजतंत्र का पर्याय बताया है।


ईद का तोहफा

इस अभियान के तहत देशभर में 32 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जो लोगों तक यह सौगात पहुंचाएंगे। वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के मुताबिक, इस अभियान का उद्देश्य उन अल्पसंख्यक समुदायों की मदद करना है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने त्योहार ठीक से नहीं मना पाते।

इसके अलावा, जिला स्तर पर 'ईद मिलन' कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़े। बीजेपी का यह अभियान सिर्फ ईद तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय नववर्ष, नौरूज, ईस्टर और गुड फ्राइडे जैसे अन्य त्योहारों को भी ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। पार्टी का मानना है कि इस पहल से समाज के सभी वर्गों तक मदद पहुंचेगी और त्योहारों की खुशियां सबके साथ साझा की जा सकेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।