'BJP जब घुसपैठियों का सवाल उठाती है तो हमें गालियां देते है'; PM मोदी का TMC पर तीखा हमला

जनसभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बंगाल की भाषा और संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि बांग्ला भाषा ने भारत की संस्कृति और इतिहास को समृद्ध किया है। उन्होंने 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने का जिक्र करते हुए कहा कि, "यह गीत 19वीं सदी में आज़ादी का मंत्र बना और 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा है

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी ने नदिया जिले के ताहेरपुर में होने वाली जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (20 दिसंबर) को नदिया जिले के ताहेरपुर में होने वाली जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कियाघने कोहरे के कारण PM का हेलीकॉप्टर नदिया नहीं उतर सका, जिसके चलते वह नेताजी पार्क मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन के माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और साथ ही मौजूदा ममता सरकार और TMC पर जमकर हमला किया।

प्रधानमंत्री ने TMC पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में 'महाजंगलराज' चल रहा है और राज्य विकास की रफ्तार में पीछे रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कट और कमीशन की राजनीति में उलझी हुई है, जिससे हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं अटकी पड़ी हैं। आगे उन्होंने कहा कि TMC घुसपैठियों को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा, "BJP जब घुसपैठियों का सवाल उठाती है तो TMC के नेता हमें गालियां देते है। मैने सोशल मीडिया पर देखा कुछ जगह लोग गो बैक मोदी का बोर्ड लगाए है।" इसी कारण SIR जैसी प्रक्रियाओं का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'गो बैक मोदी' के नारे लगाने वालों को 'गो बैक घुसपैठिए' भी कहना चाहिए।

वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने नदिया की संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत की प्रशंशा की। उन्होंने कहा, "नदिया वह भूमि है जहां श्री चैतन्य महाप्रभु प्रकट हुए और हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से सामाजिक एकता का संदेश दिया।"

इसके साथ ही उन्होंने मतुआ समाज का भी विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इस समाज ने हमेशा सामाजिक कल्याण और कर्म की भावना को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने श्री हरिचंद ठाकुर, श्री गुरूचांद ठाकुर और बोरो मां को भी नमन किया और कहा, "श्री हरिचंद ठाकुर ने हमे कर्म का मर्म दिखाया।"

जनसभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बंगाल की भाषा और संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि बांग्ला भाषा ने भारत की संस्कृति और इतिहास को समृद्ध किया है। उन्होंने 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने का जिक्र करते हुए कहा कि, "यह गीत 19वीं सदी में आज़ादी का मंत्र बना और 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा है।"

विकास के मुद्दे पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार निवेश कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य को दो बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट मिले हैं, जिससे कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क और बेहतर होगा। उन्होंने GST को लेकर भी बात की और कहा कि टैक्स सुधारों से लोगों को सस्ते दामों पर जरूरी सामान मिला, जिसका फायदा त्योहारों के दौरान भी दिखा।


वहीं, अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि, "बिहार ने हाल ही में NDA सरकार को प्रचंड जनादेश दिया है और जंगलराज को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा,

"गंगा जी बिहार से बहते हुए ही बंगाल तक पहुंचती है, तो बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्ता भी बना दिया है।"इसके साथ ही खराब मौसम के कारण प्रत्यक्ष रूप से न पहुंच पाने पर अफसोस जताया और कहा कि वह जल्द ही बंगाल आएंगे। साथ ही उन्होंने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले BJP कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।