
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में एक 22 वर्षीय बीटेक छात्र की तेज़ रफ़्तार बाइक से स्टंट करते समय मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ। मृतक का नाम अनिकेत बताया गया है, जो बल्ह इलाके के नागचला का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, वह सोशल मीडिया के लिए बाइक स्टंट का वीडियो बना रहा था। इसी दौरान रात करीब 1 बजे किरतपुर-मनाली फोर लेन रोड पर मालोरी टनल के पास उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई।
शख्स की मौके पर ही हो गई मौत
पुलिस के मुताबिक, अनिकेत अपनी बाइक बहुत तेज गति से चला रहा था, जिससे सड़क पर चिंगारियां उठने लगीं। कुछ ही देर में उसने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और जोरदार हादसा हो गया। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि अनिकेत की गर्दन टूट गई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अनिकेत इंस्टाग्राम पर अपने बाइक स्टंट वीडियो शेयर करने के लिए जाना जाता था। हादसे से पहले किए जा रहे इस खतरनाक स्टंट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक वीडियोग्राफर उसे स्टंट करने के लिए उकसाता हुआ दिखाई दे रहा है।
मंडी बाईपास टनल के पास स्टंट करते 22 वर्षीय अनिकेत की दर्दनाक मौत, रील्स की दीवानगी बनी मौत का सबब!
मां बाप अपने बच्चों को हर सुख सुविधा देते हैं लेकिन ये भी समझाएं क्या करना सही है क्या गलत। भगवान इसकी आत्मा को शांति दे।#Mandi #HimachalPradesh pic.twitter.com/5FCtDEFFFF — Gems of Himachal (@GemsHimachal) October 26, 2025
पुलिस ने दर्ज किया ममाला
पुलिस ने हादसे के मामले में वीडियोग्राफर को आरोपी बनाया है। उस पर आरोप है कि उसने अनिकेत को खतरनाक स्टंट करने के लिए उकसाया था। अधिकारियों ने घटना से जुड़ा मोबाइल फोन और कैमरे की फुटेज जब्त कर ली है। नागचला के टूरिस्ट और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, अनिकेत का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।