Chaitra Navratri 2025 : चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया है और इन पावन दिनों का समापन 6 अप्रैल को होगा। इन नौ दिनों के दौरान, मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है और हिन्दू धर्म को मामने वाले लोग व्रत का पालन करते हैं। देश के लाखों भक्तों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवरात्र के इन नौ दिनों में उपवास करते हैं। पीएम मोदी नियम निष्ठा के बेहद पक्के हैं और वे नवरात्रि के दौरान पूरे नियम के साथ उपवास रखते हैं। इस दौरान नींबू पानी के सिवा और कुछ भी नहीं खाते हैं। इस बार नवरात्रि के पहले दिन वे नागपुर के दौरे पर थे। उपवास के बावजूद, वे अपने कामकाज में कोई कमी नहीं आने देते और हमेशा की तरह सक्रिय रहते हैं।
पीएम ने खुद बताई थी ये बात
हाल ही में अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए मोदी ने अपने व्रत रूटीन के बारे में बताया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि, नवरात्रि के दौरान विशेष उपवास रखते हैं, जिसमें वे नौ दिनों तक भोजन नहीं करते और सिर्फ गर्म पानी पीते हैं। यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है और उनकी जीवनशैली इसी के अनुरूप ढल गई है। उपवास के दौरान पीएम मोदी फल, नारियल पानी और नींबू पानी जैसे हल्के और सात्विक आहार लेते हैं। वे पूरी नवरात्रि नमक और अनाज से परहेज करते हैं और केवल उपवास में खाए जाने वाले भोजन पर ही निर्भर रहते हैं।
अनुशासन और आध्यात्मिक शक्ति का मेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि अध्यात्म में बड़ी ताकत होती है और इससे हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। इसी सोच के चलते वे हर साल नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक उपवास रखते हैं। उनके लिए यह सिर्फ धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मसंयम और अनुशासन का एक तरीका है। लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा था कि, उपवास उनके जीवन में पिछले 50 वर्षों से एक गहरी परंपरा रही है। यह न केवल आत्मसंयम को मजबूत करता है, बल्कि उनके लिए आध्यात्मिक साधना का भी एक अहम हिस्सा है।