Chamoli Cloudburst: 16 घंटे मलबे में दबे रहकर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में बची जान, होश आने के बाद शख्स पर टूटा दुखों का पहाड़

Chamoli Cloudburst: बुधवार देर रात भारी बारिश और बादल फटने के बाद चमोली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें कुंतारी और धुर्मा गांवों में लगातार तलाश अभियान चला रही हैं, ताकि और जिंदगियां बचाई जा सकें

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
चमोली जिले के नंदानगर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण हुई भीषण आपदा के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर हैं।

Chamoli Cloudburst: जाको राखे साइयां मार सके न कोय...ये कहावत उत्तराखंड के चमोली जिले में सच साबित हुई है। बता दें कि, उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण हुई भीषण आपदा के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर हैं। इस आपदा में एक चमत्कारिक घटना सामने आई है। हादसे के 16 घंटे बाद जब कुन्तरी गांव के कुंवर सिंह को रेस्क्यू टीम ने जिंदा बाहर निकाला लिया है। बता दें कि कुंवर सिंह ने इस हादसे में अपने दो जुड़वा बच्चों और पत्नी को खो चुके हैं और उन्हें 16 घंटे बाद जिंदा बचा लिया गया है

बादल फटने से मची थी तबाही

बता दें कि, बुधवार देर रात भारी बारिश और बादल फटने के बाद चमोली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें कुंतारी और धुर्मा गांवों में लगातार तलाश अभियान चला रही हैं, ताकि और जिंदगियां बचाई जा सकें।

वहीं चमोली पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि मलबे से एक महिला का शव बरामद हुआ है। इससे पहले पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि राहत-बचाव अभियान लगातार जारी है। इस बीच, एक बड़ी राहत की खबर यह रही कि लोक निर्माण विभाग ने शिव मंदिर के पास टूटे पुल की जगह देहरादून-मसूरी राजमार्ग पर एक अस्थायी बेली ब्रिज तैयार कर दिया है। अभी इस रास्ते से सिर्फ छोटे वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है, लेकिन इस व्यवस्था से स्थानीय लोगों और यात्रियों को अस्थायी तौर पर राहत और आवाजाही की सुविधा मिल गई है।

CM धामी ने किया दौरा, 200 से अधिक लोग प्रभावित


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर और मसूरी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चमोली में बादल फटने से 200 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में लगभग 35 घर क्षतिग्रस्त हुए, 20 लोग घायल हुए और कम से कम 14 लोग लापता हैं। सीएम धामी ने कहा कि सभी राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। ज़िलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया जाएगा। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस मिलकर राहत-बचाव कार्य कर रही हैं और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2025 3:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।