Amit Shah Exclusive Interview : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज18 को दिए खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनोखी कूटनीतिक शैली पर बात की। उन्होंने कहा कि मोदी जी अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में सिर्फ प्रोटोकॉल तक सीमित नहीं रहते, बल्कि एक व्यक्तिगत जुड़ाव भी बनाते हैं और यह जुड़ाव हमेशा भारत के हित में होता है।
इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि चाहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हों, इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हों या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप—मोदी जी ने हर बड़े वैश्विक नेता के साथ ऐसा रिश्ता बनाया है, जिससे भारत को कूटनीति में बड़ा फायदा मिला है। अमित शाह ने यह भी बताया कि मोदी के व्यक्तिगत रिश्तों ने भारत को ऐसे-ऐसे फायदे दिए हैं, जो पिछले 70 साल की डिप्लोमेसी से भी नहीं मिल पाए। उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक रूप से सब नहीं बता सकता, इनसे भारत को ऐतिहासिक लाभ हुआ।
अमित शाह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सबसे कठिन दौर को भी सफलता से पार किया, चाहे वह कोरोना महामारी हो, या फिर पाकिस्तान पर जवाबी हमले। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़ा युद्ध भी लड़ा, लेकिन विकास को कभी नहीं रोका। सुरक्षा और विकास दोनों मोर्चों पर संतुलन कायम किया। आतंकवाद को नियंत्रित करने से लेकर ग्लोबल डिप्लोमेसी तक, मोदी जी ने ऐसा नेतृत्व दिखाया जिसे सदियों तक याद किया जाएगा।
नेटवर्क18 से खास बातचीत में शाह ने कहा कि जब कोई नेता देश को ऊंचाइयों तक ले जाने के लक्ष्य से काम करता है, तो औपचारिकताएं उतनी मायने नहीं रखतीं। मोदी जी की खासियत यही है कि वे अहंकार छोड़कर हर स्तर के व्यक्ति से जुड़ते हैं। अमित शाह ने आगे कहा, “मैंने मोदी जी को छोटे-से-छोटे कार्यकर्ता को प्रेरित करते और बड़े-से-बड़े नेता को मनाते हुए देखा है। उनका उद्देश्य हमेशा एक ही रहता है—पार्टी आगे बढ़े, राज्य आगे बढ़े और देश मजबूत बने।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।