Get App

छत्तीसगढ़: बर्थडे के दिन पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, कथित शराब घोटाले पर ED का एक्शन

यह छापेमारी 2,100 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले के सिलसिले में की गई। ED सूत्रों ने बताया कि ऐसे कई नए सबूत सामने आए थे, जिनसे ये संकेत मिला कि घोटाले की रकम हासिल करने में चैतन्य की संदिग्ध भूमिका थी और इसी आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत यह कार्रवाई की गई

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 1:39 PM
छत्तीसगढ़: बर्थडे के दिन पूर्व CM भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार, कथित शराब घोटाले पर ED का एक्शन
छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी कथित शराब घोटाला मामले में हुई है। चैतन्य बघेल को शुक्रवार को ED ने दुर्ग जिले के भिलाई में बघेल आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह छापेमारी 2,100 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले के सिलसिले में की गई। ED सूत्रों ने बताया कि ऐसे कई नए सबूत सामने आए थे, जिनसे ये संकेत मिला कि घोटाले की रकम हासिल करने में चैतन्य की संदिग्ध भूमिका थी और इसी आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत यह कार्रवाई की गई।

इस गिरफ्तारी को लेकर भूपेश बघेल की ओर से तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया आई, जिन्होंने BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

उन्होंने मीडिया से कहा, "अपने आका को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने मेरे घर ED भेज दी है। भूपेश बघेल डरेंगे नहीं, हम सच्चाई की लड़ाई लड़ेंगे।"

जन्मदिन के इस तोहफे को मैं जीवन भर याद रखूंगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें