Get App

Bigg Boss 19: नेहल ने खोली तान्या की पोल, सलमान ने की शहबाज की तारीफ, जानें आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस में तान्या मित्तल का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया, जहां उन्हें तुर्की से बकलवा भेजा गया। आज वीकेंड का वार में गौहर खान भी शमिल हुई। वहीं गौहर ने भी सभी से हिम्मत के साथ अपनी बात रखने की अपील की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 11:58 PM
Bigg Boss 19: नेहल ने खोली तान्या की पोल, सलमान ने की शहबाज की तारीफ, जानें आज घर में क्या-क्या हुआ
आज वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला

Bigg Boss 19:  बिग बॉस 19 के घर में हर दिन काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। आज वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला है। आज एपिसोड की शुरुआत तान्या मित्तल के बर्थडे सेलिब्रेशन से हुई। वहीं सलमान खान ने कन्टेस्ट्रेंट को उनके रवैये और खेल पर क्लास लगाई है। इस दौरान तान्या पर नेहल ने चालाकी का आरोप लगाया, वहीं अमाल को भी उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए क्लास लगाई गई। आज वीकेंड का वार में गौहर खान भी शमिल हुई। वहीं गौहर ने भी सभी से हिम्मत के साथ अपनी बात रखने की अपील की। गौहर खान ने अमाल को भी काफी कुछ कहा। एपिसोड के अंत में एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिला।

कुनिका ने की तान्या की तारीफ

एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस में तान्या मित्तल का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया, जहां उन्हें तुर्की से बकलवा भेजा गया। शहबाज ने उन्हें मुकुट पहनाकर सरप्राइज दिया। तान्या ने जीशान, अमाल, नीलम और कुनिका को उनकी तारीफ करने के लिए कहा। इसी दौरान सलमान ने कुनिका से उनकी तारिफ करवाई, अमाल से गाना गवाया और शहबाज से तान्या की एक्टिंग करवाई। दूसरी ओर, सलमान खान ने मृदुल को टीवी पर नजर न आने और बेफिक्र रवैये पर उनकी क्लास लगाई।

नेहल ने तीन लोगों को बनाया निशाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें