Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में हर दिन काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। आज वीकेंड का वार एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला है। आज एपिसोड की शुरुआत तान्या मित्तल के बर्थडे सेलिब्रेशन से हुई। वहीं सलमान खान ने कन्टेस्ट्रेंट को उनके रवैये और खेल पर क्लास लगाई है। इस दौरान तान्या पर नेहल ने चालाकी का आरोप लगाया, वहीं अमाल को भी उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए क्लास लगाई गई। आज वीकेंड का वार में गौहर खान भी शमिल हुई। वहीं गौहर ने भी सभी से हिम्मत के साथ अपनी बात रखने की अपील की। गौहर खान ने अमाल को भी काफी कुछ कहा। एपिसोड के अंत में एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिला।