Get App

शॉपिंग मॉल में कपल पर चढ़ा प्यार का खुमार, 40 मिनट तक खुद को वॉशरूम में किया लॉक, बाहर निकले तो उड़े होश!

Viral Video: जब करीब 40 मिनट तक दरवाजा नहीं खुला तब लोगों ने मॉल के सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। गार्ड मौके पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आखिरकार, दरवाजा जबरन तोड़ना पड़ा

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 12:29 PM
शॉपिंग मॉल में कपल पर चढ़ा प्यार का खुमार, 40 मिनट तक खुद को वॉशरूम में किया लॉक, बाहर निकले तो उड़े होश!
40 मिनट बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो एक व्यक्ति ने दरवाजे के नीचे से झांका तो एक पुरुष और एक महिला के पैर दिखा

Malaysia: मलेशिया के एक जाने-माने शॉपिंग सेंटर में प्यार का ओवरडोज एक युवा जोड़े को भारी पड़ गया। दरअसल एक पब्लिक वॉशरूम के क्यूबिकल में खुद को 40 मिनट के लिए बंद कर लेने के बाद कपल को लेकर खूब हंगामा हुआ। मॉल के कैफे सेक्शन में हुई इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसपर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है।

40 मिनट बीत गए पर नहीं खुला दरवाजा

रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र जोड़ा मॉल में नॉर्मल घूम रहे थे। हालांकि, जब उनके प्यार का जोश हावी हुआ तो वे सीधे वॉशरूम की ओर बढ़े और खुद को अंदर से लॉक कर लिया। जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई, तो वॉशरूम का उपयोग करने के लिए इंतजार कर रहे अन्य लोगों को शक हुआ। 40 मिनट बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो एक व्यक्ति ने दरवाजे के नीचे से झांका तो एक पुरुष और एक महिला के पैर देखे।

तब लोगों ने तुरंत मॉल के सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया। गार्ड तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आखिरकार, दरवाजा जबरन तोड़ना पड़ा। अंदर जोड़े को देखकर गार्ड्स ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कथित तौर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में उन्हें डंडों से स्वागत किया। शर्मिंदा कपल आनन-फानन में मौके से भाग निकला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें