Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav OCTOBER 01, 2025 / 3:45 PM IST

Stock Market Highlight: RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी, सेंसेक्स 716 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 पर हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 715.69 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 80,983.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 24,836.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी मिली। सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी में 8 दिनों की गिरावट के बाद जोश देखने को मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.3% चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप , स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, डिफेंस, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही । रियल्टी, ऑटो, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में

Stock Market Highlight:RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी मिली।  सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुए
Stock Market Highlight:RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी मिली। सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुए
OCTOBER 01, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी, सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर हुए बंद

RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी मिली। सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी में 8 दिनों की गिरावट के बाद जोश देखने को मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.3% चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप , स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, डिफेंस, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही । रियल्टी, ऑटो, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 715.69 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 80,983.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 24,836.30 के स्तर पर बंद हुआ।

पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। प्राइवेट बैंक, रियल्टी, फार्मा, आईटी, मीडिया इंडेक्स 1-4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

Tata Motors, Shriram Finance, Kotak Mahindra Bank, Trent, Sun Pharma निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Bajaj Finance, Tata Steel, SBI, UltraTech Cement and Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

    OCTOBER 01, 2025 / 3:24 PM IST

    EICHER MOTORS SEPT AUTO SALES: रॉयल एनफील्ड बिक्री 43% बढ़ी

    सितंबर में कुल VECV बिक्री 7,619 यूनिट पर रहा। VECV बिक्री 0.1% बढ़कर 7,619 यूनिट पर रही। ट्रक, बस बिक्री 7% घटकर 267 यूनिट रही है। घरेलू VECV बिक्री 2.8% घटकर 6,652 यूनिट पर रहा। RE बिक्री 43% बढ़कर 1.24 Lk यूनिट पर आया। सितंबर रॉयल एनफील्ड बिक्री 43% बढ़ी है। RE एक्सपोर्ट 41% बढ़कर 10,755 यूनिट पर रहा। RE 350cc बिक्री 43% बढ़कर 1.07 Lk यूनिट पर रहा।

      OCTOBER 01, 2025 / 3:14 PM IST

      Stock Market Live Update:इश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन घटाया

      TV18 को EXCLUSIVE मिली खबर के मुताबिक इश्योरेंस कंपनियों ने कमीशन घटाया। कंपनियों कंपनियों ने डिस्ट्रिब्यूटर्स को कमीशन काटने को कहा है। डिस्ट्रिब्यूटर्स का कमीशन 18% तक काटा। डिस्ट्रिब्यूटर्स में वेब एग्रीगेटर्स शामिल हुआ। डिस्ट्रिब्यूटर्स में बैंक, ब्रोकर्स शामिल हुआ। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां एक्शन लेगी। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां कमीशन काट सकती हैं। कंपनी अगले हफ्ते जानकारी दे सकती है।

        OCTOBER 01, 2025 / 3:12 PM IST

        Stock Market Live Update:MOIL ने फेरो ग्रेड की कीमतों में बढ़ोतरी की

        MOIL ने फेरो ग्रेड की कीमतों में बढ़ोतरी की है। फेरो ग्रेड कीमतों में 6.4% तक बढ़ोतरी हुई।

          OCTOBER 01, 2025 / 3:11 PM IST

          Stock Market Live Update: Niva Bupa में 5% Fettle Tone हिस्सा बेच सकती है- TV18 EXCLUSIVE

          TV18 को EXCLUSIVE मिली खबर के मुताबिक Niva Bupa में Fettle Tonne बेच सकती है। Niva Bupa में 5% Fettle Tone हिस्सा बेच सकती है। ब्लॉक डील के जरिए Fettle Tone हिस्सा बेच सकती है। बता दें कि Niva Bupa में Fettle Tonne की 7.9% हिस्सेदारी है। खबर पर Niva Bupa की प्रतिक्रिया से इनकार किया। खबर पर Niva Bupa की प्रतिक्रिया से इनकार किया। खबर पर Fettle Tonne की प्रतिक्रिया का इंतजार किया।

            OCTOBER 01, 2025 / 3:00 PM IST

            Stock Market Live Update:NIBE Ltd के प्रमोटर की हिस्सेदारी 1.27% बढाई

            NIBE Ltd के प्रमोटर, Nibe Ganesh Ramesh ने 30 सितंबर, 2025 को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.27 प्रतिशत बढ़ाई, जिससे प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 55.01 प्रतिशत हो गई। यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट खरीदारी के माध्यम से बढ़ाई गई।

              OCTOBER 01, 2025 / 2:55 PM IST

              ASHOK LEYLAND SEPT AUTO SALES: कुल बिक्री 9% बढ़कर 18,813 यूनिट पर रही

              सालाना आधार पर सितंबर में अशोक लैलेंड की कुल बिक्री 9% बढ़कर 18,813 यूनिट पर रही है। जबकि घरेलू बिक्री 7% बढ़कर 17,209 यूनिट पर रही।

                OCTOBER 01, 2025 / 2:54 PM IST

                Stock Market Live Update: HEC Infra Projects को 19.23 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                एचईसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को जे.पी. कंस्ट्रक्शन कंपनी से 19.23 करोड़ रुपये का कार्य आदेश मिला था। यह परियोजना जल जीवन मिशन - सिरोही (राजस्थान) के अंतर्गत पिंडवाड़ा के वरली गाँव में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु जलापूर्ति योजना से संबंधित थी । एचईसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का शेयर 3.21 रुपये या 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 148.40 रुपये पर बंद हुआ।

                शेयर ने क्रमशः 25 जून, 2025 और 08 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 184.10 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 82.01 रुपये को छुआ।वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 19.39 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 80.95 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                  OCTOBER 01, 2025 / 2:49 PM IST

                  TATA MOTORS SEPT AUTO SALES: कुल CV बिक्री 19% बढ़ी

                  सालाना आधार पर सितंबर में कुल CV बिक्री 19% बढ़ी है। CV बिक्री 19% बढ़कर 35,862 यूनिट पर रही जबकि EV बिक्री 96% बढ़कर 9,191 यूनिट पर रहा। सितंबर PV बिक्री 47% बढ़कर 60,907 यूनिट पर रही।

                    OCTOBER 01, 2025 / 2:46 PM IST

                    Stock Market Live Update:अच्छी क्रेडिट पॉलिसी ने बाजार में जोश भरा

                    अच्छी क्रेडिट पॉलिसी ने बाजार में जोश भरा है। अक्टूबर सीरीज की दमदार शुरुआत हुई। निफ्टी करीब 200 प्वाइंट चढ़कर 24800 के करीब पहुंचा है। 700 प्वाइंट से ज्यादा उछाल के साथ बैंक निफ्टी OUTPERFORM कर रहा है , साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रहा है।

                      OCTOBER 01, 2025 / 2:21 PM IST

                      Stock Market Live Update:Trualt Bioenergy IPO में Saraswati Commercial का 51.82 लाख रुपये का निवेश

                      Saraswati Commercial (India) Limited ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी के तहत प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के माध्यम से 51.82 लाख रुपये में Trualt Bioenergy Limited के इक्विटी शेयर खरीदे हैं। यह अधिग्रहण 30 सितंबर, 2025 को पूरा हुआ। कंपनी ने 496 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18,10,500 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किया था, जिसकी कुल राशि 89.80 करोड़ रुपये थी। Trualt Bioenergy Limited ने Saraswati Commercial (India) Limited को 496 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 10,447 इक्विटी शेयर आवंटित किए, जिसका कुल मूल्य 51.82 लाख रुपये है।

                        OCTOBER 01, 2025 / 2:20 PM IST

                        Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स का डीमर्जर आज से लागू होगा

                        टाटा मोटर्स का डीमर्जर आज से लागू होगा। डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर होगी। पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल 2 अलग एंटिटी बनेगी। निवेशकों को 1 पर 1 शेयर मिलेगा। TMLCV की नवंबर में लिस्टिंग संभव है। अगस्त में कंपनी ने डीमर्जर का एलान किया था।

                          OCTOBER 01, 2025 / 2:17 PM IST

                          Stock Market Live Update:'बाजार में रिस्क रिवॉर्ड अच्छा, निवेश के मौके- रमेश दमानी

                          दिग्गज निवेशक रमेश दमानी के साथ आवाज़ की फेस्विट सीजन की धमाकेदार शुरुआत की। CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ खास बातचीत में बोले बाजार को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है। अगले 3 साल के नजरिए से सरकारी कंस्ट्रक्शन फाइनेंस कंपनियां में निवेश की सलाह दी है और कहा फार्मा, रेयर अर्थ, चुनिंदा IT कंपनियों में भी मौके हैं।

                            OCTOBER 01, 2025 / 2:15 PM IST

                            Stock Market Live Update:निफ्टी 24,800 के पार

                            बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 24,800 के पार निकला है। निफ्टी बैंक में करीब 750 प्वाइंट की तेजी आई जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

                              OCTOBER 01, 2025 / 2:14 PM IST

                              Stock Market Live Update:Kirloskar Brothers को IOC से कॉन्ट्रैक्ट मिला

                              कंपनी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) से 14,000 से अधिक पंप सेटों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

                                OCTOBER 01, 2025 / 1:49 PM IST

                                Stock Market Live Update:A B Infrabuild करेगी स्टॉक स्प्लिट

                                ए बी इंफ्राबिल्ड लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 29 सितंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन को मंजूरी दी। बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अपनाने, डिविडेंड की घोषणा, अमित मिश्रा की डायरेक्टर के रूप में पुनर्नियुक्ति, सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स और सुश्री रेशमा वाडकर की स्वतंत्र डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति, उधार लेने की शक्तियों में वृद्धि और कंपनी द्वारा लोन, इन्वेस्टमेंट और गारंटी देने की सीमा में वृद्धि को भी मंजूरी दी।

                                  OCTOBER 01, 2025 / 1:48 PM IST

                                  Stock Market Live Update:एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बहु-वर्षीय कार्यक्रम मिला

                                  एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला की ज़रूरतों को पूरा करने वाली एक अमेरिकी औद्योगिक उपकरण निर्माता कंपनी के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बहु-वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं इस समझौते की शर्तों के तहत, एलटीटीएस नए उत्पाद विकास, सस्टेनेंस इंजीनियरिंग, वैल्यू इंजीनियरिंग और प्लेटफ़ॉर्म ऑटोमेशन में ग्राहकों की पहलों का समर्थन करेगा और एआई, कंप्यूटर विज़न और अगली पीढ़ी की ऑटोमेशन तकनीकों में अपनी गहरी विशेषज्ञता का लाभ उठाएगा।

                                    OCTOBER 01, 2025 / 1:21 PM IST

                                    KARUR VYSYA BK Q2 UPDATE: Q2 डिपॉजिट 15.3% बढ़ा

                                    Q2 डिपॉजिट 15.3% बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये पर रहा जबकि Q2 एडवांसेज 15.5% बढ़कर 92,719 करोड़ रुपये पर रहा। CASA 8.2% बढ़कर `30,555 करोड़ रुपये पर पहुंचा।

                                      OCTOBER 01, 2025 / 12:58 PM IST

                                      Stock Market Live Update:EMS COMPANIES पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने कहा कि अंबर और SYRMA ने सरकारी कंपोनेंट्स स्कीम में आवेदन किया। PCB मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्कीम में दोनों कंपनियों ने आवेदन किया। डिक्सन कैमरा और डिस्प्ले मॉड्यूल सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। अंबर के इलेक्ट्रॉनिक्स का हिस्सा FY28 तक कुल बिक्री का 30%+ संभव है। सिरमा के लिए PCB नया सेगमेंट, FY29 तक बिक्री का <5% संभव है। FY26-28 में 4 EMS कंपनियों का कैपेक्स `9000 Cr तक मुमकिन है।

                                        OCTOBER 01, 2025 / 12:47 PM IST

                                        Stock Market Live Update: GOLD FINANCIERS पर सीएलएसए की राय

                                        सीएलएसए ने GOLD FINANCIERS कंपनियों पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि तिमाही आधार पर गोल्ड कीमतों में 20% का उछाल आया है। जून अंत तक मुथूट का LTV रेश्यो 62% रहा जबकि मणाप्पुरम का LTV रेश्यो 57% रहा। मुथूट और मणाप्पुरम LTV रेश्यो लॉन्ग टर्म एवरेज से नीचे

                                        आए है। FY25–27 में मुथूट का AUM ग्रोथ 23% CAGR संभव है। FY25–27 में मुथूट के मुनाफे में 37% CAGR ग्रोथ संभव है। सीएलएसए ने MUTHOOT FINANCE पर OUTPERFORM रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 3600 रुपये का टारगेट दिया है।

                                          OCTOBER 01, 2025 / 12:38 PM IST

                                          Stock Market Live Update:निचले स्तर से 14 पैसे मजबूत हुआ रुपया पहुंचा

                                          रुपया दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया निचले स्तर से 14 पैसे मजबूत हुआ ।

                                            OCTOBER 01, 2025 / 12:03 PM IST

                                            VST TILLERS SEPT AUTO SALES: कुल बिक्री 34.7% बढ़ी

                                            कुल बिक्री 34.7% बढ़कर 3,480 यूनिट पर रहा। ट्रैक्टर बिक्री 1% बढ़कर 478 यूनिट पर आया। सालाना आधार पर पावर टिलर्स बिक्री 42.3% बढ़कर 3002 यूनिट पर रहा।

                                              OCTOBER 01, 2025 / 12:02 PM IST

                                              Stock Market Live Update: HYUNDAI MOTOR की बिक्री 10% बढ़ा, सितंबर में कंपनी ने CRETA की रिकॉर्ड बिक्री की

                                              HYUNDAI MOTOR की बिक्री 10% बढ़ा। कुल बिक्री 70,347 यूनिट पर रहा। सालाना आधार पर कुल बिक्री 10% बढ़कर 70,347 यूनिट पर रहा । सितंबर में कंपनी ने CRETA की रिकॉर्ड बिक्री की। सितंबर में रिकॉर्ड 18,861 यूनिट CRETA बेचे। एक्सपोर्ट 43.5% बढ़कर 18,800 यूनिट पर आया। पिछले 20 महीने में VENUE की सबसे अधिक बिक्री देखें। सितंबर में कंपनी ने 11,484 यूनिट VENUE बेचे। GST 2.0 की वजह से सितंबर में रिकॉर्ड बिक्री हुई।

                                                OCTOBER 01, 2025 / 11:49 AM IST

                                                Stock Market Live Update: SUN PHARMA पर सिटी की राय

                                                सिटी ने सन फार्मा पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए 2180 रुपये का टारगेट दिया है। सिटी ने फाइजर डील के साथ ही MFN का ओवरहैंग हटा। मेडिकेयर, कमर्शियल सेगमेंट में प्राइसिंग बरकरार रहेगी। सन फार्मा की दवा Ilumya पर प्राइसिंग खतरा टला। US में पेटेंटेड दवाओं पर टैरिफ का रिस्क कम हुआ। पेटेंटेड दवाओं पर व्हाइट हाउस ने टैरिफ सफाई दी।

                                                  OCTOBER 01, 2025 / 11:24 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:आरबीआई के इस फैसले से HUDCO, IREDA, PFC, REC शेयर 3-5% भागे

                                                  आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं को एनबीएफसी ऋण देने पर जोखिम भार कम करने संबंधी नियामकीय बदलाव की घोषणा के बाद हुडको, इरेडा, पीएफसी और आरईसी सहित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बुधवार को 5 प्रतिशत तक की उछाल आई।

                                                    OCTOBER 01, 2025 / 10:50 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट चढ़ा

                                                    बैंकिंग शेयरों में आई जोरदार खरीदारी से बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। निवेशकों का भरोसा RBI की ‘Dovish Pause’ पॉलिसी और गवर्नर संजय मल्होत्रा के सकारात्मक संकेतों से बढ़ा है। निफ्टी में भी मजबूती दिखी जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक टॉप कॉन्ट्रिब्यूटर्स रहे।

                                                      OCTOBER 01, 2025 / 10:44 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:स्टील स्ट्रिप्स व्हील ने 410.60 करोड़ रुपये का मंथली नेट टर्नओवर कारोबार हासिल किया

                                                      स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स ने सितंबर 2025 में 410.60 करोड़ रुपये का मासिक शुद्ध कारोबार हासिल किया, जबकि सितंबर 2024 में यह 362.12 करोड़ रुपये था। इस प्रकार, कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 13.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने सितंबर 2025 में 495.69 करोड़ रुपये का सकल कारोबार हासिल किया, जबकि सितंबर 2024 में यह 441.45 करोड़ रुपये था। इस प्रकार, पिछले वर्ष की तुलना में 12.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

                                                        OCTOBER 01, 2025 / 10:42 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद बाजार में तेजी

                                                        आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के बाद बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कामकाज कर रहा है। सेंसेक्स 231 अंक की बढ़त के साथ 80,504.86 के स्तर पर कामकाज कर रहा। वहीं निफ्टी 65.50 अंक की बढ़त के साथ 24,676.00 के स्तर पर कामकाज कर रहा। बैंक निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। दरअसल आरबीआई गर्वनर ने कहा कि बैंकों में Expected Credit Loss लागू होगा। बैंक में 1 APR 2027 से ECL फ्रेमवर्क प्रभावी होगा।

                                                          OCTOBER 01, 2025 / 10:30 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: रुपए के उतार-चढ़ाव पर बनी हुई है नजर- आरबीआई गर्वनर

                                                          भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रुपया गिरावट पर बयान दिया है। उन्होंने माना कि हाल के दिनों में भारतीय मुद्रा पर दबाव रहा है और इसमें उतार-चढ़ाव भी देखा गया है। गवर्नर ने कहा कि RBI रुपये की हर मूवमेंट पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हालात के मुताबिक ज़रूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। उनका संदेश साफ है कि रुपया स्थिरता RBI की प्राथमिकता में है।

                                                            OCTOBER 01, 2025 / 10:26 AM IST

                                                            M&M SEPT AUTO SALES: ट्रैक्टर बिक्री 49% बढ़ी

                                                            साल-दर-साल आधार पर 3W बिक्री 30% बढ़कर 13,017 यूनिट पर रही। ट्रैक्टर बिक्री 49% बढ़कर 66,111 यूनिटरही है। कुल एक्सपोर्ट 43% बढ़कर 4,320 यूनिट पर रहा।

                                                              OCTOBER 01, 2025 / 10:18 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:ऑयल इंडिया ने गेल (इंडिया) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

                                                              कंपनी ने प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला में सहयोग को मज़बूत करने और देश भर में स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच बढ़ाने के लिए तालमेल बनाने हेतु गेल (इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। ऑयल इंडिया का शेयर 0.95 रुपये या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 412.35 रुपये पर और गेल इंडिया का शेयर 1.05 रुपये या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 175.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                OCTOBER 01, 2025 / 10:17 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:FY26 के लिए GDP अनुमान बढ़ाया

                                                                आरबीआई ने FY26 के लिए GDP अनुमान बढ़ाया है। FY26 रियल GDP अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.8% किया है। कम महंगाई दर से खाद्य कीमतों में कमी दिखी। Q2 GDP ग्रोथ अनुमान 6.7% से बढ़ाकर 7% किया। Q3 GDP ग्रोथ अनुमान 6.6% से घटाकर 6.4% किया।

                                                                  OCTOBER 01, 2025 / 10:12 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:FY26 रिटेल महंगाई दर अनुमान घटाया

                                                                  FY26 रिटेल महंगाई दर अनुमान घटाया है। FY26 रिटेल महंगाई अनुमान 3.1% से घटाकर 2.6% है। कम महंगाई दर से खाद्य कीमतों में कमी दिखी। आरबीआई गर्वनर ने कहा कि खरीफ फसलों की अच्छी बुआई से ग्रोथ की उम्मीद है। घरेलू मांग में बढ़ोतरी दिख रही है। अच्छे मॉनसून से भारत की इकोनॉमी मजबूत रही। टैरिफ, ट्रेड अनिश्चितता से डिमांड पर असर देखने को मिला।

                                                                    OCTOBER 01, 2025 / 10:05 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:RBI ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया

                                                                    RBI ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया। RBI ने रेपो रेट 5.50% पर बरकरार रखा है। SDF रेट 5.25% पर बरकरार, MSF रेट 5.75% बरकरार रखा है। MPC का रुख 'NEUTRAL' पर बरकरार रखा है।

                                                                      OCTOBER 01, 2025 / 10:03 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:BMW Ventures का शेयर 19% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

                                                                      1 अक्टूबर को BMW वेंचर्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर BSE पर 19.19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 80 रुपये और NSE पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 78 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स, ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स की ट्रेडिंग/डिस्ट्रीब्यूशन, PVC पाइप की मैन्युफैक्चरिंग, रोल फॉर्मिंग, और प्रीइंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और स्टील गिरडर्स के फ्रैब्रिकेशन में है।

                                                                        OCTOBER 01, 2025 / 9:48 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:सीसीआई ने जिंदल पावर द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दी

                                                                        भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने जिंदल समूह की एक इकाई, जिंदल पावर द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

                                                                          OCTOBER 01, 2025 / 9:43 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: वॉकहार्ट ने जिडेबैक्टम-सेफेपाइम के लिए यूएसएफडीए को एनडीए प्रस्तुत किया

                                                                          वॉकहार्ट ने आज अपने नवीन जीवाणुरोधी एजेंट जिडेबैक्टम-सेफेपाइम इंजेक्शन (WCK 5222, ZAYNICH) के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) को नई दवा आवेदन (NDA) प्रस्तुत करने की घोषणा की।

                                                                          एनडीए जटिल मूत्र पथ संक्रमण (cUTI) के उपचार के लिए अनुमोदन चाहता है, जिसमें पाइलोनफ्राइटिस भी शामिल है, जो बहु-औषधि प्रतिरोधी (MDR) सहित ग्राम-नकारात्मक जीवाणुओं के कारण होने वाले सहवर्ती बैक्टीरिमिया के साथ या उसके बिना हो सकता है।

                                                                            OCTOBER 01, 2025 / 9:20 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: एनरिच मनी के पोनमुडी आर की राय

                                                                            एनरिच मनी (Enrich Money) के सीईओ पोनमुडी आर (Ponmudi R) ने कहा कि निफ्टी आज 24,770-24,800 के आसपास भारी बिकवाली के दबाव के बाद दिन के निचले स्तर के पास बंद हुआ। आज इस पर दिन भर दबाव रहा। इंडेक्स कुछ देर के लिए 24,610 के ऊपर रहा, लेकिन बिकवाली ने इसे 24,540 के स्लोप सपोर्ट स्तर तक नीचे खींच लिया। अगर यह स्तर टूटता है, तो अगला सपोर्ट स्तर 24,400 के आसपास होगा। इसके भी नीचे जाने पर इस बात की पुष्टि जो जाएगी कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड और भी निगेटिव हो गया है।

                                                                            तकनीकी नजरिए से देखें तो मोमेंटम इंडीकेटर खिंचे हुए दिख रहे हैं और ओवरसोल्ड ज़ोन के करीब पहुंच रहे हैं, जिससे शॉर्ट-कवरिंग जंप आ सकता है। हालांकि, जब तक अहम रेजिस्टेंस लेवल पार नहीं हो जाते, तब तक बाजार में सतर्कता का माहौल बना रहेगा।

                                                                              OCTOBER 01, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                                                              रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि उनका मानना ​​है कि हालिया बिकवाली के बाद ओवरसोल्ड पोजीशन के कारण अब निफ्टी में कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है। इस कंसोलीडेशन के फेज में निफ्टी के लिए 24,400-24,500 के आसपास मजबूत सपोर्ट होगा।

                                                                                OCTOBER 01, 2025 / 9:17 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:बाजार में बढ़त

                                                                                बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 27.66 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 80,286.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 20.65 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,636.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

                                                                                  OCTOBER 01, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी बढ़त

                                                                                  प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 164.32 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 80,431.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 7.60 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 24,618.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

                                                                                    OCTOBER 01, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार के मुकाबले ओपेक+ के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से तेल की कीमतों में स्थिरता

                                                                                    लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में स्थिरता देखी गई क्योंकि निवेशक अमेरिका में घटते भंडार की संभावना के मुकाबले अगले महीने ओपेक+ द्वारा उत्पादन में और बढ़ोतरी की संभावित योजना पर विचार कर रहे थे। दिसंबर डिलीवरी के लिए ब्रेंट क्रूड वायदा 12 सेंट बढ़कर 66.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 12 सेंट बढ़कर 62.49 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

                                                                                      OCTOBER 01, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:जियोजित के वी.के. विजयकुमार की राय

                                                                                      जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी.के. विजयकुमार ने कहा, "1 अक्टूबर को आने वाली मौद्रिक नीति से शायद ही कोई सरप्राइज देखने को मिलेगा। मौजूदा ग्रोथ और महंगाई की से दरों में कटौती की गारंटी नहीं है। इसलिए, आरबीआई द्वारा अर्थव्यवस्था में विकास की गति को सहारा देने के लिए नरम रुख अपनाते हुए दरों को जैसे का तैसा बरकरार रखने की संभावना है।"

                                                                                      उन्होंने आगे कहा कि बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमज़ोर नज़र आ रहा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली और अच्छे संकेतों का अभाव बाज़ार में रिकवरी के लिए बाधक बन रहा है। ऐसे में ऊपर चढ़ने की किसी भी कोशिश को बिकवाली का दबाव झेलना पड़ रहा है। 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के पॉजिटिव संस्थागत निवेश के बावजूद कल की निगेटिव क्लोजिंग से यह बात साफ़ ज़ाहिर होती है।

                                                                                        OCTOBER 01, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की राय

                                                                                        रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि उनका मानना ​​है कि हालिया बिकवाली के बाद ओवरसोल्ड पोजीशन के कारण अब निफ्टी में कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है। इस कंसोलीडेशन के फेज में निफ्टी के लिए 24,400-24,500 के आसपास मजबूत सपोर्ट होगा।

                                                                                          OCTOBER 01, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:ऑटो सेक्टर की बिक्री

                                                                                          बुधवार से ऑटो कंपनियां सितंबर महीने और दूसरी तिमाही की बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी। जीएसटी दरों में कटौती से कारें सस्ती हुईं, जिसके बाद ऑटो शेयर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। लेकिन यह देखना बाकी है कि नवरात्रि के आखिरी आठ दिनों ने ऑटो कंपनियों की बिक्री को कितना बढ़ाया, क्योंकि इस तिमाही के लिए उम्मीदें कम थीं।

                                                                                            OCTOBER 01, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: Newgen Software को ऑर्डर मिला

                                                                                            न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज की अमेरिका में निगमित सहायक कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर इंक. (एनएसआई) ने न्यूजेन एंटरप्राइज कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म की आपूर्ति, स्थापना और कार्यान्वयन के लिए कैरिबियन के एक प्रमुख बैंक के साथ एक मास्टर सेवा समझौता किया है।इस समझौते का कुल मूल्य 1,637,400 अमेरिकी डॉलर है।

                                                                                            इसके अलावा, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज (यूके), जो यूके में निगमित न्यूजेन सॉफ्टवेयर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, ने एक ग्राहक के साथ सॉफ्टवेयर लाइसेंस, कार्यान्वयन और रखरखाव सेवाओं के लिए एक समझौता किया है। उपरोक्त समझौते का कुल मूल्य £2,985,484 है।

                                                                                              OCTOBER 01, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:अमेरिका में शटडाउन के जोखिम और ब्याज दरों में कटौती के चलते सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                                                                                              अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बढ़ते जोखिम के चलते निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश वाले विकल्पों की ओर रुख करने से बुधवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं, कमजोर श्रम आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों को बल दिया। सोना हाजिर 0.4% बढ़कर 3,872.87 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.7% बढ़कर 3,901.40 डॉलर पर पहुंच गया।

                                                                                                OCTOBER 01, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:कैसी रही थी 30 सितंबर को भारतीय बाजार की चाल

                                                                                                बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 30 सितंबर को अपनी शुरुआती कारोबारी बढ़त को खो दिया और दिन के उच्चतम स्तर से 400 अंक और 120 अंक गिर गए। आज सेंसेक्स 97.32 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 80,267.62 पर और निफ्टी 23.8 अंक या 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,611.10 पर बंद हुआ।

                                                                                                  OCTOBER 01, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:एंजल वन के राजेश भोसले की बाजार पर राय

                                                                                                  एंजल वन के राजेश भोसले का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से हालात अभी भी कमजोर बने हुए हैं, क्योंकि करेक्शन का रुझान लगातार आठवें दिन भी जारी है। तकनीकी रूप से 89-दिन का DEMA बेंचमार्क इंडेक्स के लिए बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है। भोसले ने कहा, 'सपोर्ट लेवल की बात करें तो अगला महत्वपूर्ण स्तर लगभग 24,500 के आसपास है। उसके बाद का सपोर्ट हाल ही के स्विंग लो 24,400 पर है। वहीं, 24,750-24,800 के बीच बड़ा रेजिस्टेंस मौजूद है।'

                                                                                                    OCTOBER 01, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: Nifty के लिए महत्वपूर्ण लेवल

                                                                                                    Nifty के लिए 24,650 - 24,700 रेंज ऊपर की ओर अहम रहेगी। Nifty Bank ने इंडेक्स के नुकसान को कम करने में मदद की और दिन को संभाला। Nifty Bank ने अपने महत्वपूर्ण 54,500 स्तर से ऊपर बंद किया और यह सुनिश्चित करेगा कि नए सीरीज की शुरुआत Nifty के लिए सकारात्मक तरीके से हो।

                                                                                                      OCTOBER 01, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update:RBI के फैसले पर टिकी बाजार की नजर

                                                                                                      बुधवार को सुबह सभी की नजर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा पर होगी। निवेशक जानना चाहते हैं कि क्या RBI ब्याज दरों में एक और कटौती करेगा या स्थिति को देखते हुए रुकेगा। बाजार में अब यह उम्मीद बढ़ रही है कि RBI ब्याज दरों में बदलाव नहीं करेगा । लेकिन गवर्नर का भविष्य की नीतियों, विकास और महंगाई के अनुमान पर बयान बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगा. RBI की नीति से बैंक, ऑटो, NBFC और रियल एस्टेट जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों पर असर पड़ेगा।

                                                                                                        OCTOBER 01, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update:7 अक्टूबर को खुलेगा LG INDIA का IPO

                                                                                                        Hyundai के बाद एक और कोरियाई दिग्गज के IPO की तैयारी है। 7 अक्टूबर को LG Electronics India का करीब 15000 करोड़ का IPO खुल सकता है। आज प्राइस बैंड का ऐलान होगा। इश्यू के पूरी तरह OFFER FOR SALE होने की उम्मीद है।

                                                                                                          OCTOBER 01, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update:सरकार ने शुरू की एंटी डंपिंग जांच

                                                                                                          सरकार ने PET Film , ग्लासवेयर और नायलॉन 6 की डंपिंग के मामले में शुरू की जांच की। चीन, अमेरिका, बांग्लादेश, रूस, ताइवान और थाईलैंड जैसे देशों से डंपिंग के आरोप लगाया। जिंदल पॉली, पॉलीप्लेक्स, बोरोसिल और GSFC जैसे शेयरों पर नजर रहेगी।

                                                                                                            OCTOBER 01, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update:आज आएगी RBI की क्रेडिट पॉलिसी

                                                                                                            आज RBI की क्रेडिट पॉलिसी आएगी। RBI के ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद कम है। हालांकि RBI GDP ग्रोथ और महंगाई के अनुमान में फेर-बदल कर सकता है।

                                                                                                              OCTOBER 01, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के लिए संकेत

                                                                                                              अक्टूबर सीरीज के पहले दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली की। वहीं इंडेक्स में लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 6% से नीचे फिसलकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचे। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। वहीं GOVERNMENT SHUTDOWN की आशंका के बीच अमेरिकी INDICES में बढ़त रही। डाओ जोंस नए शिखर पर पहुंचा।

                                                                                                                OCTOBER 01, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।