Stock Market Highlight: RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी, सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर हुए बंद
RBI पॉलिसी को बाजार की सलामी मिली। सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी में 8 दिनों की गिरावट के बाद जोश देखने को मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.3% चढ़कर बंद हुआ। मिडकैप , स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, डिफेंस, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही । रियल्टी, ऑटो, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 715.69 अंक यानी 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 80,983.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.20 अंक यानी 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 24,836.30 के स्तर पर बंद हुआ।
पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। प्राइवेट बैंक, रियल्टी, फार्मा, आईटी, मीडिया इंडेक्स 1-4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
Tata Motors, Shriram Finance, Kotak Mahindra Bank, Trent, Sun Pharma निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Bajaj Finance, Tata Steel, SBI, UltraTech Cement and Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर रहें।