UCO Bank Viral Email: यूको बैंक के चेन्नई जोनल हेड पर छुट्टी मांगने पर कर्मचारियों के साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगा है। एक शिकायतकर्ता बैंक अधिकारी का ईमेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद उसकी तीखी आलोचना हो रही है। यूको बैंक चेन्नई के जोनल हेड आर.एस. अजीत ने बैंक के एक सीनियर कर्मचारी को उसकी मां के ICU में भर्ती होने पर भी छुट्टी देने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि सबकी मां मरती हैं इसमें नाटक करने जैसा क्या है। उसने कर्मचारी से कहा कि प्रैक्टिकल बनो और काम पर लौटो नहीं तो मैं लीव विदाउट पे (LWP) लगा दूंगा।