Get App

दिल्ली मेट्रो बनी WWE का रिंग, दो महिलाओं में खूब चले थप्पड़-घूंसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Delhi Metro Clash: दो महिलाओं के बीच जो विवाद एक मामूली बहस से शुरू हुआ, वह देखते ही देखते एक भयंकर हाथापाई में बदल गया। कुछ ही सेकंड के इस वायरल वीडियो की शुरुआत में एक महिला दूसरी महिला को खाली सीट पर गिराकर उसके बाल खींचती हुई दिखाई देती है। सीट पर पड़ी महिला खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारती है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:59 AM
दिल्ली मेट्रो बनी WWE का रिंग, दो महिलाओं में खूब चले थप्पड़-घूंसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल क्लिप में दिख रहा है कि एक पूरी तरह से खाली कोच के अंदर दो महिलाएं एक-दूसरे से थप्पड़ और घूंसे चला रही हैं

Delhi Metro: दिल्ली NCR की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मेट्रो किसी रील या गाने के लिए नहीं, बल्कि एक अप्रत्याशित 'कुश्ती के अखाड़े' में बदल गई। एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए वायरल क्लिप में देखा गया कि एक पूरी तरह से खाली कोच के अंदर दो महिलाएं एक-दूसरे से थप्पड़ और घूंसे चला रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं।

खाली कोच में क्यों हुआ कलेश?

दोनों महिलाओं के बीच जो विवाद एक मामूली बहस से शुरू हुआ, वह देखते ही देखते एक भयंकर हाथापाई में बदल गया। कुछ ही सेकंड के इस वायरल वीडियो की शुरुआत में एक महिला दूसरी महिला को खाली सीट पर गिराकर उसके बाल खींचती हुई दिखाई देती है। सीट पर पड़ी महिला खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारती है, लेकिन ऊपर वाली महिला पूरी ताकत से उसे पकड़े रहती है। कोच में मौजूद अन्य यात्री इस नाटकीय दृश्य को हैरानी से देखते रहे।

दोनों महिलाएं सीट के ऊपर गिरकर लड़ती रहीं, जबकि अन्य सहयात्री उनसे दूरी बनाए हुए थे। जब लड़ाई बढ़ी, तो कुछ ने अंततः बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वो रुकने का नाम नहीं ले रही थी। यहां तक कि जब ट्रेन एक स्टेशन पर रुकी और दरवाजे खुले, तो एक यात्री को चुपचाप बाहर निकलते हुए देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें