Get App

Nikhil Kamath: इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी फर्स्ट सैलरी कितनी है, निखिल कामत की पहली सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप

Nikhil Kamath: जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने एक पॉडकास्ट में अपनी पहली नौकरी के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें हर महीने कितनी सैलरी मिलती थी। उन्होंने करियर की शुरुआत बेंगलुरु में एक कॉल सेंटर की नौकरी से की थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 4:53 PM
Nikhil Kamath: इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी फर्स्ट सैलरी कितनी है, निखिल कामत की पहली सैलरी जानकर चौंक जाएंगे आप
निखिल कामत ने 2010 में नितिन कामत के साथ मिलकर जीरोधा की शुरुआत की। आज वह भारत में सबसे कम उम्र के बिलियनेयर्स में से एक हैं।

अगर आपने हाल में नौकरी शुरू की है और अपनी सैलरी को लेकर परेशान है तो यह सच्ची कहानी आपके लिए है। जीरोधा के निखिल कामत और इनवेस्टर-लेखक रुचिर शर्मा ने एक पॉडकास्ट में अपनी-अपनी शुरुआती सैलरी के बारे में बताया। उन्होंने अपनी शुरुआती नौकरियों के बारे में भी बताया। दोनों की करियर की कहानियां दिलचस्प है।

कामत ने 2000 के दशक में करियर शुरू किया था

Nikhil Kamath ने बताया कि उन्होंने 2000 के दशक में करियर शुरू किया था। उनकी पहली नौकरी बेंगलुरु के एक कॉल सेंटर में थी। तब उनकी सैलरी सिर्फ 1,000 डॉलर सालाना थी। रुपये में यह करीब 88,000 आता है। हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह 7000 रुपये से थोड़ा ज्यादा बैठता है। उन्होंने माना कि यह सैलरी ज्यादा नहीं थी। खासकर रुचिर शर्मा की सैलरी से तुलना करने पर यह काफी कम लगती है।

कामत एक कॉल सेंटर में नाइट शिफ्ट में काम करते थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें