Get App

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे किफायती और दमदार? जानें

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में Maruti Victoris को लॉन्‍च किया है। वहीं, इस SUV का मुकाबला Tata Curv के साथ होगा। आइए जानते हैं दोनों ही मिड साइज SUV में से कौन इंजन, फीचर्स, लुक और कीमत के मामले में किफायती रहेगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 12:56 PM
Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे किफायती और दमदार? जानें
Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे किफायती और दमदार? जानें

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: अगर आप मिड साइज सेगमेंट में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में Maruti Victoris को लॉन्‍च किया है। जो फीचर, लुक और कंफर्टेबल के मामले बेस्ट है। वहीं, इस SUV का मुकाबला Tata Curv के साथ होगा। जिसे पहले से ही इंजन के मामले दमदार और फीचर्स के मामले बेहतरीन माना जाता रहा है। अब आइए जानते हैं दोनों ही मिड साइज SUV में से कौन इंजन, फीचर्स, लुक और कीमत के मामले में किफायती रहेगा।

Maruti Victoris Vs Tata Curvv: इंजन

मारुति की ओर से विक्‍टोरिस को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो 75.8 किलोवाट की पावर और 139 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, यह एक 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, और 1.5 लीटर सीएनजी+पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आता है। ये इंजन मैनुअल, ऑटोमेटिक और eCVT गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध हैं।

वहीं, Tata Curvv के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन दिया गया है, जो 120 बीएचपी पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। इन इंजनों को 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें