Maruti Victoris Vs Tata Curvv: अगर आप मिड साइज सेगमेंट में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में Maruti Victoris को लॉन्च किया है। जो फीचर, लुक और कंफर्टेबल के मामले बेस्ट है। वहीं, इस SUV का मुकाबला Tata Curv के साथ होगा। जिसे पहले से ही इंजन के मामले दमदार और फीचर्स के मामले बेहतरीन माना जाता रहा है। अब आइए जानते हैं दोनों ही मिड साइज SUV में से कौन इंजन, फीचर्स, लुक और कीमत के मामले में किफायती रहेगा।