KLE500 launch: Kawasaki ने आखिरकार अपनी नई मिडिल-वेट एडवेंचर मोटरसाइकिल, KLE500 को पेश कर दिया है। यह बाइक पुराने KLE500 मॉडल का नया वर्जन है, जिसे पहली बार 1991 में लॉन्च किया गया था और 2007 में बंद कर दिया गया था। अब फिर से पूरी तरह नए लुक और फीचर्स के साथ आए इस बाइक का सबसे पहले पिछले साल EICMA में टीजर जारी किया गया था और तब से यह चर्चा में है। यह बाइक Kawasaki की Versys-X300 और KLR650 के बीच रखी गई है, यानी इसे ऑफ-रोड और सड़क दोनों पर बढ़िया परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
