Get App

Kawasaki KLE500 पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ हुआ लॉन्च, मिलेगा फुल LCD और TFT डिस्प्ले के साथ हाई-टेक इंस्ट्रूमेंट पैनल

KLE500 launch: Kawasaki ने आखिरकार अपनी नई मिडिल-वेट एडवेंचर मोटरसाइकिल, KLE500 को पेश कर दिया है। यह बाइक पुराने KLE500 मॉडल का नया वर्जन है, जिसे पहली बार 1991 में लॉन्च किया गया था और 2007 में बंद कर दिया गया था।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 4:14 PM
Kawasaki KLE500 पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ हुआ लॉन्च, मिलेगा फुल LCD और TFT डिस्प्ले के साथ हाई-टेक इंस्ट्रूमेंट पैनल
Kawasaki KLE500 पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ हुआ लॉन्च, मिलेगा फुल LCD और TFT डिस्प्ले के साथ हाई-टेक इंस्ट्रूमेंट पैनल

KLE500 launch: Kawasaki ने आखिरकार अपनी नई मिडिल-वेट एडवेंचर मोटरसाइकिल, KLE500 को पेश कर दिया है। यह बाइक पुराने KLE500 मॉडल का नया वर्जन है, जिसे पहली बार 1991 में लॉन्च किया गया था और 2007 में बंद कर दिया गया था। अब फिर से पूरी तरह नए लुक और फीचर्स के साथ आए इस बाइक का सबसे पहले पिछले साल EICMA में टीजर जारी किया गया था और तब से यह चर्चा में है। यह बाइक Kawasaki की Versys-X300 और KLR650 के बीच रखी गई है, यानी इसे ऑफ-रोड और सड़क दोनों पर बढ़िया परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।

दो वेरिएंट और पावरफुल इंजन

 

Kawasaki की नई एडवेंचर मोटरसाइकिल दो वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल KLE500 ABS और स्पेशल एडिशन KLE500 SE ABS में उपलब्ध होगी। दोनों में मौजूदा Ninja 500 में पाया जाने वाला 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इस बाइक का इंजन और भी स्मूथ पावर डिलीवरी देता है। इसके ट्रांसमिशन सिस्टम में एक Assist & Slipper Clutch शामिल है, जो नए राइडर्स या मुश्किल रास्तों पर चलाने वालों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें