Get App

नई Hyundai Venue 2025 की बुकिंग शुरू, 4 नवंबर को होगी लॉन्च

Hyundai Venue 2025: Hyundai Motor India ने 4 नवंबर को लॉन्च से पहले नई वेन्यू की बुकिंग शुरू कर दी है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़ी बॉडी, नए डिजाइन वाला एक्सटीरियर, नए इंटीरियर और अपडेटेड तकनीक है। ग्राहक किसी भी हुंडई डीलरशिप पर या कंपनी के क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म के जरिए बुकिंग कर सकते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 5:12 PM
नई Hyundai Venue 2025 की बुकिंग शुरू, 4 नवंबर को होगी लॉन्च
नई Hyundai Venue 2025 की बुकिंग शुरू, 4 नवंबर को होगी लॉन्च

Hyundai Venue 2025: Hyundai Motor Indiaने 4 नवंबर को लॉन्च से पहले नई वेन्यू की बुकिंग शुरू कर दी है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़ी बॉडी, नए डिजाइन वाला एक्सटीरियर, नए इंटीरियर और अपडेटेड तकनीक हैं। ग्राहक किसी भी हुंडई डीलरशिप पर या कंपनी के क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म के जरिए 25,000 रुपये देकर वेन्यू 2025 बुक कर सकते हैं।

2025 हुंडई वेन्यू मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी है और केबिन स्पेस बढ़ाने के लिए लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। एसयूवी की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,665mm है, जिसका व्हीलबेस 2,520mm है - जो मौजूदा वेन्यू से 20mm ज्यादा है। कार निर्माता ने कहा कि यह गाड़ी 48mm लंबी और 30mm चौड़ी है, जिससे इसे सड़क पर बेहतर उपस्थिति मिलती है।

Hyundai Venue 2025 का एक्सटीरियर

नई हुंडई वेन्यू में नए आकार, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल और नया इन-ग्लास वेन्यू एम्बलम शामिल हैं। अपडेटेड डिजाइन में ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स, मस्कुलर व्हील आर्च और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें