Hyundai Venue 2025: Hyundai Motor Indiaने 4 नवंबर को लॉन्च से पहले नई वेन्यू की बुकिंग शुरू कर दी है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़ी बॉडी, नए डिजाइन वाला एक्सटीरियर, नए इंटीरियर और अपडेटेड तकनीक हैं। ग्राहक किसी भी हुंडई डीलरशिप पर या कंपनी के क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म के जरिए 25,000 रुपये देकर वेन्यू 2025 बुक कर सकते हैं।
