Get App

Hyundai Venue 2026: 2026 Hyundai Venue का पहला लुक हुआ आउट, सब-4 मीटर SUV में बोल्ड और प्रीमियम डिजाइन का धमाका

Hyundai Venue 2026: Hyundai Motor India ने 2026 की नई हुंडई वेन्यू का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है, जो इसके बोल्ड डिजाइन और शार्प LED लाइटिंग के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में धमाकेदार वापसी का संकेत देता है। यह नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू 4 नवंबर, 2025 को भारत में लॉन्च हो सकती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 5:08 PM
Hyundai Venue 2026: 2026 Hyundai Venue का पहला लुक हुआ आउट, सब-4 मीटर SUV में बोल्ड और प्रीमियम डिजाइन का धमाका
2026 Hyundai Venue का पहला लुक हुआ आउट, सब-4 मीटर SUV में बोल्ड और प्रीमियम डिजाइन का धमाका

Hyundai Venue 2026: Hyundai Motor India ने 2026 की नई हुंडई वेन्यू का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है, जो इसके बोल्ड डिजाइन और शार्प LED लाइटिंग के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में धमाकेदार वापसी का संकेत देता है। यह नेक्स्ट-जेनरेशन वेन्यू 4 नवंबर, 2025 को भारत में लॉन्च हो सकती है और लॉन्च के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उतारी जाएगी। यह नेक्स्ट जनरेशन की वेन्यू का ग्लोबल डेब्यू है, जिसका प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा।

टीजर में आप देख सकते हैं कि नई वेन्यू का लुक अब और भी मजबूत और डायरेक्ट दिखाई देता है। इसके नए फ्रंट लुक को शानदार बनाने के लिए इसमें नया आयातकार ग्रिल, C-शेप LED DRLs, वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप और पूरी चौड़ाई में फैला LED लाइट बार दिया गया है। निचले बम्पर में SUV जैसा बुल-बार-स्टाइल डिजाइन इसे और भी दमदार लुक देता है।

स्टाइलिश है साइड लुक

साइड प्रोफाइल पर क्रेटा जैसी फ्लैट डोर पैनल, बोल्ड व्हील आर्च और नया C-पिलर डिजाइन नजर आता है। नए एलॉय व्हील्स और रियर में स्लीक सिल्वर इंसर्ट इसके मॉडर्न और मस्कुलर लुक को और उभारते हैं। कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और आकर्षक टेलगेट के कारण पीछे का हिस्सा पहले से ज्यादा साफ-सुथरा और स्टाइलिश लगता है। कुल मिलाकर, 2026 वेन्यू अब और बड़ी और प्रीमियम दिखती है, जो कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई की डिजाइन पहचान को नया रूप देती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें