LPG Price: अक्टूबर का महीना हमेशा त्योहारों से रौनक लेकर आता है। सरकार ज्यादातर त्योहारों के समय में घरेलू एलीपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाती है। सरकार ने इस साल 2025 में 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। ऐसे में लोग अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 1 अक्टूबर को जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियां नए रेट जारी करेंगी, तो उन्हें त्योहारी सीजन पर महंगाई का झटका नहीं लगेगा।