नवरात्रि की भक्ति और उल्लास के बीच राजधानी दिल्ली एक खास पल की गवाह बनेगी। अष्टमी के शुभ दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर और शिव मंदिर में दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे। इस मौके को स्थानीय लोग बेहद ऐतिहासिक और यादगार मान रहे हैं। हर साल यहां दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से होता है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री की मौजूदगी से माहौल और भी खास बन गया है। काली मंदिर परिसर बंगाली समुदाय का आध्यात्मिक केंद्र माना जाता है और नवरात्रि के दौरान यहां भव्य पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।