Get App

PM Modi: दिल्ली के 'मिनी बंगाल' में आज पहुंचेंगे पीएम मोदी, सीआर पार्क के दुर्गा पूजा में होंगे शामिल

PM Modi Durga Puja: नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी दिल्ली का माहौल भक्ति और उत्साह से भर गया है। अष्टमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण दिल्ली के चित्तरंजन पार्क स्थित काली मंदिर और शिव मंदिर में दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे। उनकी मौजूदगी से यह आयोजन और भी खास बन गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 1:19 PM
PM Modi: दिल्ली के 'मिनी बंगाल' में आज पहुंचेंगे पीएम मोदी, सीआर पार्क के दुर्गा पूजा में होंगे शामिल
PM Modi Durga Puja: सीआर पार्क दुर्गा पूजा, दिल्ली-एनसीआर की सबसे प्रमुख पूजा में से एक है।

नवरात्रि की भक्ति और उल्लास के बीच राजधानी दिल्ली एक खास पल की गवाह बनेगी। अष्टमी के शुभ दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर और शिव मंदिर में दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे। इस मौके को स्थानीय लोग बेहद ऐतिहासिक और यादगार मान रहे हैं। हर साल यहां दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से होता है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री की मौजूदगी से माहौल और भी खास बन गया है। काली मंदिर परिसर बंगाली समुदाय का आध्यात्मिक केंद्र माना जाता है और नवरात्रि के दौरान यहां भव्य पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

पीएम मोदी की भागीदारी को लोग सांस्कृतिक जुड़ाव और परंपराओं के सम्मान के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर से हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी इस समारोह को और भव्य बना देती है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

पीएम की यात्रा से पहले एसपीजी की टीम ने पूरे इलाके का सुरक्षा मूल्यांकन किया। स्थानीय निवासियों को निर्देश दिया गया है कि मुख्य सड़कों पर खड़े वाहन हटा लिए जाएं। वहीं, फेरीवालों और दुकानदारों को भीड़ नियंत्रण के लिए कुछ जगहों को अस्थायी रूप से खाली करने के लिए कहा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें