Advance Agrolife IPO: एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का ₹193 करोड़ का IPO बोली के दूसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। दोपहर 2 बजे तक के NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,35,09,004 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 2,23,47,150 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, यानी यह आईपीओ 1.65 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए निर्धारित हिस्सा 3.5 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 96% वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कोटा 81% सब्सक्राइब हुआ।