Get App

Groww IPO 17.60 गुना भरकर बंद, अब 12 नवंबर को कैसी रहेगी लिस्टिंग; ग्रे मार्केट में लगातार गिर रहा प्रीमियम

Groww IPO: कंपनी ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2984.54 करोड़ रुपये जुटाए। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 948.47 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 378.37 करोड़ रुपये रहा। शेयर BSE, NSE पर 12 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 3:07 PM
Groww IPO 17.60 गुना भरकर बंद, अब 12 नवंबर को कैसी रहेगी लिस्टिंग; ग्रे मार्केट में लगातार गिर रहा प्रीमियम
Groww IPO के तहत अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल होगा।

वेल्थ-टेक फर्म ग्रो (Groww) की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO 7 नवंबर को 17.60 गुना भरकर बंद हो गया। यह 4 नवंबर को खुला था और प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर था। IPO साइज 6,632.30 करोड़ रुपये रहा। इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 22 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 14.20 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.43 गुना सब्सक्राइब हुआ।

अब अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 12 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट में ग्रो के शेयर के लिए प्रीमियम लगातार गिर रहा है। वर्तमान में शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड से 4.2 रुपये या 4.20% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एक वक्त यह 17% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

एंकर इनवेस्टर से जुटाए थे ₹2984 करोड़

कंपनी ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2984.54 करोड़ रुपये जुटाए। ग्रो के प्लेटफॉर्म के जरिए म्यूचुअल फंड्स, शेयरों, F&O, ETFs, IPOs, डिजिटल गोल्ड और अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता है। ग्रो के 1.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव रिटेल इनवेस्टर हैं। इसे 2016 में शुरू किया गया था। कंपनी के प्रमोटर ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं। IPO में 1,060 करोड़ रुपये के 10.60 करोड़ नए शेयर रहे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 5,572.30 करोड़ रुपये के 55.72 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें