Get App

PhysicsWallah Pre-IPO Round: थिंक इनवेस्टमेंट्स ने डाले ₹136 करोड़, 14 कर्मचारियों ने बेचे 1.07 करोड़ शेयर

PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, यानि कि इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है। IPO के लिए प्राइस बैंड 103–109 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 137 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 13 नवंबर का होगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 1:35 PM
PhysicsWallah Pre-IPO Round: थिंक इनवेस्टमेंट्स ने डाले ₹136 करोड़, 14 कर्मचारियों ने बेचे 1.07 करोड़ शेयर
PhysicsWallah के शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का IPO 11 नवंबर को खुलने वाला है। प्री-IPO फंडिंग राउंड में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म थिंक इनवेस्टमेंट्स ने फिजिक्सवाला में 136 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक का निवेश किया है। लेनदेन के तहत थिंक इनवेस्टमेंट्स ने एडटेक फर्म के 14 कर्मचारियों से 0.37% हिस्सेदारी या 1.07 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। शेयर 127 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए। इस तरह लेनदेन 136.17 करोड़ रुपये का रहा।

फिजिक्सवाला ने एक सार्वजनिक घोषणा में कहा, "3 नवंबर, 2025 के शेयर खरीद समझौते के अनुसार, कंपनी के 14 कर्मचारियों ने 4 नवंबर को कुल 10,722,708 इक्विटी शेयर... थिंक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड एलपी को ट्रांसफर कर दिए हैं। इनकी कुल कीमत 136.17 करोड़ रुपये है।"

थिंक इनवेस्टमेंट्स का फोकस टेक्नोलॉजी-बेस्ड शुरुआती चरण के कारोबारों को सपोर्ट देने पर है। भारत में, थिंक इनवेस्टमेंट्स ने स्विगी, फर्स्टक्राई, अर्बन कंपनी, फार्मईजी, एक्सपेरियन, स्पिनी, NSE, स्टार हेल्थ, मीशो, रैपिडो, चायोस और ड्रीम11 सहित कई प्रमुख कंपनियों में निवेश किया है।

PhysicsWallah की कब होगी लिस्टिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें