एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का IPO 11 नवंबर को खुलने वाला है। प्री-IPO फंडिंग राउंड में ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म थिंक इनवेस्टमेंट्स ने फिजिक्सवाला में 136 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक का निवेश किया है। लेनदेन के तहत थिंक इनवेस्टमेंट्स ने एडटेक फर्म के 14 कर्मचारियों से 0.37% हिस्सेदारी या 1.07 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। शेयर 127 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए। इस तरह लेनदेन 136.17 करोड़ रुपये का रहा।
