IPOs This Week: 10 नवंबर से शुरू हफ्ते में PhysicsWallah समेत 6 नए पब्लिक इश्यू, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs; नए हफ्ते में पहले से खुले 4 पब्लिक इश्यू भी हैं। इनमें Pine Labs IPO भी शामिल है। इसकी लिस्टिंग 14 नंवबर को होगी। शेयर बाजार में शुरुआत करने जा रहीं नई कंपनियों में से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
PhysicsWallah IPO 11 नवंबर को खुल रहा है।

10 नवंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 6 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। एडटेक स्टार्टअप PhysicsWallah का पब्लिक इश्यू भी नए हफ्ते में खुल रहा है। इसके अलावा नए हफ्ते में पहले से खुले 4 IPO भी हैं। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 7 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Emmvee Photovoltaic IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 2900 करोड़ रुपये का IPO 11 नवंबर को खुल रहा है। क्लोजिंग 13 नंवबर को होगी, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। पैसे लगाने के लिए प्राइस बैंड 206-217 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 69 है।


PhysicsWallah IPO: यह भी 11 नवंबर को खुल रहा है। कंपनी 3480 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 13 नवंबर तक 103-109 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 137 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

Workmates Core2Cloud IPO: 69.84 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 11 नवंबर को खुलेगा और 13 नवंबर को बंद होगा। बोली 200-204 रुपये प्रति शेयर और 600 शेयरों के लॉट में लगा सकते हैं। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 18 नवंबर को हो सकती है।

Mahamaya Lifesciences IPO: इश्यू का साइज 70.44 करोड़ रुपये है। इसमें 11 से 13 नवंबर के बीच निवेश किया जा सकेगा। प्राइस बैंड 108-114 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी BSE SME पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकती है।

Tenneco Clean Air IPO: 3600 करोड़ रुपये का इश्यू 12 नवंबर को खुलेगा। क्लोजिंग 14 नवंबर को होगी। प्राइस बैंड 378-397 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 37 शेयर है। IPO की लिस्टिंग 19 नवंबर को BSE, NSE पर होगी।

Fujiyama Power Systems IPO: यह 13 नवंबर को खुलेगा और 17 नवंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 20 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए प्राइस बैंड अभी तय नहीं हुआ है।

क्या आप हर आईपीओ में लगा रहे बोली? यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है

पहले से खुले IPO

Finbud Financial IPO: यह 6 नवंबर को खुला था। अभी तक 1.21 गुना भर चुका है। क्लोजिंग 10 नवंबर को होगी। कंपनी 71.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। प्राइस बैंड 140-142 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। कंपनी की लिस्टिंग NSE SME पर 13 नवंबर को होगी।

Pine Labs IPO: यह 7 नवंबर को खुला था और 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी 3899.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक इसे 13 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 67 शेयर है। कंपनी BSE, NSE पर 14 नवंबर को लिस्ट होगी।

Curis Lifesciences IPO: 27.52 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 7 नंवबर को खुला था। अभी तक 3 गुना भर चुका है। इसमें 11 नवंबर तक 120-128 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए जा सकेंगे। शेयर NSE SME पर 14 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

Shining Tools IPO: इसका साइज 17.10 करोड़ रुपये है। यह भी 7 नवंबर को खुला था और क्लोजिंग 11 नवंबर को होगी। अभी तक इसे 49 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। प्राइस बैंड 114 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 शेयर है। कंपनी BSE SME पर 14 नवंबर को लिस्ट हो सकती है।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 10 नवंबर को BSE, NSE पर Lenskart Solutions लिस्ट हो सकती है। इसके बाद 12 नवंबर को BSE, NSE पर Groww के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। इसी दिन Shreeji Global FMCG की लिस्टिंग NSE SME पर हो सकती है। 13 नवंबर को NSE SME पर Finbud Financial के लिस्ट होने की उम्मीद है। 14 नवंबर को BSE, NSE पर Pine Labs लिस्ट हो सकती है। इसी दिन NSE SME पर Curis Lifesciences और BSE SME पर Shining Tools के शेयरों में ट्रेडिंग शुरू होने वाली है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।