अगर आप वर्कआउट, जिम, दौड़-भाग या फिटनेस एक्टिविटी के लिए नया ईयरबड खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, Apple के स्वामित्व वाले ऑडियो ब्रांड Beats ने भारत में नया Powerbeats Fit ईयरबड लॉन्च किया है। इसे एथलीट्स और फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस नए ईयरबड्स में एन्हांस्ड कंफर्ट, ड्यूरेबिलिटी और पोर्टेबिलिटी दी गई है। साथ ही ये सिग्नेचर Beats साउंड भी ऑफर करेंगे। चलिए अब इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।