Get App

Beats ने भारत में लॉन्च किया Powerbeats Fit ईयरबड, मिलेगा 30 घंटे बैटरी बैकअप और जबरदस्त साउंड

अगर आप वर्कआउट, जिम, दौड़-भाग या फिटनेस एक्टिविटी के लिए नया ईयरबड खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, Apple के स्वामित्व वाले ऑडियो ब्रांड Beats ने भारत में नया Powerbeats Fit ईयरबड लॉन्च किया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 3:33 PM
Beats ने भारत में लॉन्च किया Powerbeats Fit ईयरबड, मिलेगा 30 घंटे बैटरी बैकअप और जबरदस्त साउंड
Beats ने भारत में लॉन्च किया Powerbeats Fit ईयरबड, मिलेगा 30 घंटे बैटरी बैकअप और जबरदस्त साउंड

अगर आप वर्कआउट, जिम, दौड़-भाग या फिटनेस एक्टिविटी के लिए नया ईयरबड खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल, Apple के स्वामित्व वाले ऑडियो ब्रांड Beats ने भारत में नया Powerbeats Fit ईयरबड लॉन्च किया है। इसे एथलीट्स और फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस नए ईयरबड्स में एन्हांस्ड कंफर्ट, ड्यूरेबिलिटी और पोर्टेबिलिटी दी गई है। साथ ही ये सिग्नेचर Beats साउंड भी ऑफर करेंगे। चलिए अब इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Powerbeats Fit ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसे जेट ब्लैक, ग्रेवल ग्रे, स्पार्क ऑरेंज और पावर पिंक कलर में 24,900 रुपये की कीमत पर apple.com से खरीदा जा सकता है। स्टोर में इसकी सेल 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

Powerbeats Fit के फीचर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें