Get App

Apple Smart Glasses: Apple की पहली Smart Glasses 2026 में हो सकती है लॉन्च, देगी Ray-Ban Meta को कड़ी टक्कर, मिलेंगे Siri और AI जैसे फीचर्स

Apple Smart Glasses: Apple कई नए गैजेट्स पर काम कर रहा है और इस लिस्ट में एक और प्रोडक्ट जुड़ गया है। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि Cupertino की यह दिग्गज कंपनी Apple Glasses की फर्स्ट जनरेशन पर काम कर रही है। MacRumors की रिपोर्ट में मुताबिक, कंपनी ने Vision Pro पर काम रोक दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 12:11 PM
Apple Smart Glasses: Apple की पहली Smart Glasses 2026 में हो सकती है लॉन्च, देगी Ray-Ban Meta को कड़ी टक्कर, मिलेंगे Siri और AI जैसे फीचर्स
Apple की पहली Smart Glasses 2026 में हो सकती है लॉन्च, देगी Ray-Ban Meta को कड़ी टक्कर, मिलेंगे Siri और AI जैसे फीचर्स

Apple Smart Glasses: Apple कई नए गैजेट्स पर काम कर रहा है और इस लिस्ट में एक और प्रोडक्ट जुड़ गया है। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि Cupertino की यह दिग्गज कंपनी Apple Glasses की फर्स्ट जनरेशन पर काम कर रही है। MacRumors की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने Apple Smart Glasses के वर्कफ्लो को तेज करने के लिए Vision Pro पर काम रोक दिया है।

इसी रिपोर्ट के अनुसार, Apple यूजर्स को चुनने के लिए कई टेम्पल मटेरियल और फ्रेम उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। हालांकि, चश्मे की मोटाई और Apple इसमें बैटरी, कैमरा, चिप्स वगैरह को कैसे शामिल करने की योजना बना रहा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि लॉन्च के समय ही Apple Glasses में कई स्टाइल और कलर ऑपश्न उपलब्ध होंगे।

Apple Smart Glasses में क्या फीचर्स हो सकते हैं?

Apple के स्मार्ट ग्लासेस Siri के अपग्रेडेड वर्जन से संचालित होंगे, जिसे हम जल्द ही Apple डिवाइस में देखने वाले हैं। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि Siri का एक स्मार्ट वर्जन Spring 2026 में शुरू होगा। Siri की मदद से यूजर्स सवाल पूछ सकेंगे, चीजों को देख सकेंगे, याद रख सकेंगे, भाषाओं का अनुवाद कर सकेंगे, म्यूजिक चला सकेंगे, मैसेज भेज सकेंगे और अपने Apple Smart Glass के साथ बहुत सी चीजें कर सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें