Apple Smart Glasses: Apple कई नए गैजेट्स पर काम कर रहा है और इस लिस्ट में एक और प्रोडक्ट जुड़ गया है। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि Cupertino की यह दिग्गज कंपनी Apple Glasses की फर्स्ट जनरेशन पर काम कर रही है। MacRumors की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने Apple Smart Glasses के वर्कफ्लो को तेज करने के लिए Vision Pro पर काम रोक दिया है।