MCD By Election: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वॉर्डों में होने जा रहे उप-चुनावों के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी (आप) ने 30 नवंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव की 12 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हालांकि, उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया 3 नवंबर से ही शुरू हो गई थी, लेकिन अभी कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है।
