Get App

Tata Motors Demerger 1 अक्टूबर से लागू, किस रेशियो में मिलेंगे नई एंटिटी के शेयर, क्या है रिकॉर्ड डेट; लिस्टिंग कब

Tata Motors Demerger: एनालिस्ट मीट में टाटा मोटर्स ने इस बात पर जोर दिया कि डीमर्जर की प्रोसेस पटरी पर है और उसे नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल से मंजूरी मिल गई है। डीमर्जर के बाद पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो जाएगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 4:46 PM
Tata Motors Demerger 1 अक्टूबर से लागू, किस रेशियो में मिलेंगे नई एंटिटी के शेयर, क्या है रिकॉर्ड डेट; लिस्टिंग कब
Tata Motors ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी।

ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का ​डीमर्जर करने जा रही है। कंपनी ने एनालिस्ट्स मीट में घोषणा की है कि इस ​डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के मध्य में तय की जाएगी। नई बनने वाली एंटिटी की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होगी। डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। टाटा मोटर्स ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के पास उनके पास मौजूद हर एक लिस्टेड शेयर पर, नई बनने वाली एंटिटी का एक शेयर हासिल करने का अधिकार होगा।

एनालिस्ट मीट में टाटा मोटर्स ने इस बात पर जोर दिया कि डीमर्जर की प्रोसेस पटरी पर है और उसे नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिल गई है। डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स 2 एंटिटीज में बंट जाएगी। पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) हो जाएगा। वहीं कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड रहेगा और इसे शेयर बाजार में अलग से ​लिस्ट कराया जाएगा।

Tata Motors के शेयर में तेजी

टाटा मोटर्स के शेयर में 30 सितंबर को तेजी है। BSE पर कीमत दिन में पिछले बंद भाव से 1.6 प्रतिशत तक उछलकर 683.50 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 680.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 30 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें