ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का डीमर्जर करने जा रही है। कंपनी ने एनालिस्ट्स मीट में घोषणा की है कि इस डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के मध्य में तय की जाएगी। नई बनने वाली एंटिटी की लिस्टिंग नवंबर 2025 में होगी। डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। टाटा मोटर्स ने इस डीमर्जर को अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के पास उनके पास मौजूद हर एक लिस्टेड शेयर पर, नई बनने वाली एंटिटी का एक शेयर हासिल करने का अधिकार होगा।