Solarworld Energy Solutions Listing: सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपने IPO निवेशकों को खुश कर दिया है। 30 सितंबर को कंपनी का शेयर BSE पर 11 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 389 रुपये और NSE पर 10.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 388.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 333-351 रुपये प्रति शेयर था।
490 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ। इसमें 440 करोड़ रुपये के 1.25 करोड़ नए शेयर जारी हुए, साथ ही कंपनी की प्रमोटर Pioneer Facor IT Infradevelopers की ओर से 50 करोड़ रुपये के 14 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 68.49 गुना भरकर बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 74.24 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 68.21 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 51.69 गुना सब्सक्राइब हुआ।
क्या करती है Solarworld Energy Solutions
SolarWorld Energy Solutions सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी के प्रमोटर कार्तिक तेलतिया, ऋषभ जैन, मंगल चंद तेलतिया, सुशील कुमार जैन और अनीता जैन हैं। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 220.50 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 में इनकम 9 प्रतिशत बढ़कर 551 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 505.50 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 51.69 करोड़ रुपये था। EBITDA 106.75 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 71 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 114.55 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।