Credit Cards

Seshaasai Technologies IPO Listing: पेमेंट सॉल्यूशंस कंपनी का फीका डेब्यू, महज 3% मुनाफे में लिस्ट

Seshaasai Technologies IPO Listing: IPO 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ। QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 189.49 गुना, NII के लिए रिजर्व हिस्सा 51.43 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.46 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 9.50 गुना भरा

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 4:52 PM
Story continues below Advertisement
Seshaasai Technologies ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 243.32 करोड़ रुपये जुटाए।

Seshaasai Technologies Listing: पेमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली शेषसाई टेक्नोलोजिज के शेयरों की 30 सितंबर को लिस्टिंग बेहद मामूली प्रीमियम पर हुई। शेयर BSE पर 3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 436 रुपये और NSE पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 432 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 402-423 रुपये प्रति शेयर था। 813.07 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 69.64 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।

बाद में शेयर लाल निशान में आ गया। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से 5.62 प्रतिशत और IPO प्राइस से 2.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 411.50 रुपये पर बंद हुआ। NSE पर शेयर 410 रुपये पर बंद हुआ।

IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 189.49 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 51.43 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.46 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 9.50 गुना भरा। IPO 23 सितंबर को खुला था और 25 सितंबर को बंद हुआ। इसमें 480 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ नए शेयर जारी हुए, साथ ही 333.07 करोड़ रुपये के 79 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 243.32 करोड़ रुपये जुटाए।


क्या करती है Seshaasai Technologies

शेषसाई टेक्नोलोजिज मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल ​सर्विसेज और बीमा (BFSI) इंडस्ट्री को पेमेंट, कम्युनिकेशन और फुलफिलमेंट, और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।कंपनी के प्रमोटर प्रज्ञन्यात प्रवीण लालवानी और गौतम संपतराज जैन हैं।  IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की ​फंडिंग को लेकर, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Solarworld Energy Solutions Listing: सोलर एनर्जी कंपनी की अच्छी शुरुआत, शेयर 11% प्रीमियम पर लिस्ट

कंपनी की वित्तीय सेहत

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की इनकम 6 प्रतिशत गिरकर 1473.62 करोड़ रुपये पर आ गई। एक साल पहले यह 1569.67 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 222.32 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 169.28 करोड़ रुपये था। EBITDA 370.37 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 303.01 करोड़ रुपये था। शेषसाई टेक्नोलोजिज पर वित्त वर्ष 2025 में 378.68 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।