Get App

DCM Shriram Q2 results: एग्रोकेमिकल कंपनी का मुनाफा 151% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Q2 results: एग्रीकल्चर और केमिकल सेक्टर की कंपनी ने सितंबर तिमाही में 151% का तगड़ा मुनाफा दर्ज किया है। रेवेन्यू और मार्जिन में भी जोरदार सुधार देखा गया। कंपनी ने 180% अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 2:34 PM
DCM Shriram Q2 results: एग्रोकेमिकल कंपनी का मुनाफा 151% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
DCM श्रीराम का शेयर मंगलवार को BSE पर 2.19% की तेजी के साथ ₹1,305.60 पर बंद हुआ।

DCM Shriram Q2 results: एग्रीकल्चर और केमिकल सेक्टर में काम करने वाली DCM श्रीराम लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे दिए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 151% बढ़कर ₹158 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹63 करोड़ था।

रेवेन्यू और मार्जिन दोनों में सुधार

DCM श्रीराम का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 10.6% बढ़कर ₹3,271 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹2,957 करोड़ था। EBITDA भी 70.8% बढ़कर ₹308 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह ₹180.7 करोड़ थी। ऑपरेटिंग मार्जिन 6.1% से बढ़कर 9.4% तक पहुंच गया, जो बेहतर लागत प्रबंधन और प्रोडक्ट मिक्स का नतीजा है।

180% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें