IdeaForge Q2 Results: मुंबई की ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी ideaForge Technology Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41.3% बढ़कर ₹19.5 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹13.8 करोड़ था।
