Get App

ideaForge Q2 Results: ड्रोन कंपनी का मुनाफा 41% बढ़ा, अमेरिकी कंपनी के साथ बनाया जॉइंट वेंचर

ideaForge Q2 Results: ड्रोन बनाने वाली ideaForge Technology Ltd ने सितंबर तिमाही में 41% की बढ़त के साथ ₹19.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने अमेरिकी कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर बनाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 10:20 PM
ideaForge Q2 Results: ड्रोन कंपनी का मुनाफा 41% बढ़ा, अमेरिकी कंपनी के साथ बनाया जॉइंट वेंचर
ideaForge का शेयर मंगलवार को 2.09% की गिरावट के साथ 486.50 रुपये पर बंद हुआ।

IdeaForge Q2 Results: मुंबई की ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी ideaForge Technology Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41.3% बढ़कर ₹19.5 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹13.8 करोड़ था।

रेवेन्यू और EBITDA का हाल

ideaForge का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹40.8 करोड़ रहा। पिछले साल Q2 FY25 में यह ₹37.1 करोड़ था। हालांकि, EBITDA में 28.9% की गिरावट आई। यह ₹11.3 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹15.9 करोड़ था।

कंपनी का ग्रॉस मार्जिन Q2 FY26 में 50% रहा। पिछली तिमाही में यह 61.7% था। कंपनी ने बताया कि यह कमी प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव की वजह से आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें