Get App

AI की दुनिया में सबसे बड़ी डील! OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट को मिली 27% हिस्सेदारी, 135 अरब डॉलर है वैल्यू

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया की दिग्गज कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अपने सबसे पुराने निवेशकों में से एक माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corp) को कंपनी की 27% हिस्सेदारी देने का ऐलान किया है। यह फैसला कंपनी की नए सिरे रिस्ट्रक्चरिंग योजना का हिस्सा है, जो लगभग एक साल की बातचीत के बाद तय हुआ है। इस कदम से दोनों कंपनियों के बीच रिश्ते को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता खत्म हो गई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 11:10 PM
AI की दुनिया में सबसे बड़ी डील! OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट को मिली 27% हिस्सेदारी, 135 अरब डॉलर है वैल्यू
माइक्रोसॉफ्ट को OpenAI में लगभग 27 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी, जिसकी वैल्यू 135 अरब डॉलर आंकी जा रही है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया की दिग्गज कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अपने सबसे पुराने निवेशकों में से एक माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corp) को कंपनी की 27% हिस्सेदारी देने का ऐलान किया है। यह फैसला कंपनी की नए सिरे रिस्ट्रक्चरिंग योजना का हिस्सा है, जो लगभग एक साल की बातचीत के बाद तय हुआ है। इस कदम से दोनों कंपनियों के बीच रिश्ते को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता खत्म हो गई है। साथ ही OpenAI के अब एक गैर-लाभकारी कंपनी से मुनाफे वाली कंपनी में बदलने का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें कि चैटजीपीटी (ChatGPT) को ओपनएआई ने ही बनाया है।

नए समझौते के तहत, माइक्रोसॉफ्ट को OpenAI में लगभग 27 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी, जिसकी वैल्यू 135 अरब डॉलर आंकी जा रही है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट को साल 2032 तक ओपनएआई की तकनीकों तक पहुंच मिलेगी। इनमें कंपनी के आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस (AGI) से जुड़े मॉडल भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल मनुष्यों की तरह अधिक बुद्धिमान मशीनों को बनाने में किया जाएगा।

यह सौदा ओपनएआई के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि अब कंपनी अपने पुराने “गैर-लाभकारी” मॉडल से हटकर पारंपरिक मुनाफे वाली ढांचे में प्रवेश कर रही है।

OpenAI Foundation को मिलेगी $130 अरब की हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें