आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया की दिग्गज कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अपने सबसे पुराने निवेशकों में से एक माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (Microsoft Corp) को कंपनी की 27% हिस्सेदारी देने का ऐलान किया है। यह फैसला कंपनी की नए सिरे रिस्ट्रक्चरिंग योजना का हिस्सा है, जो लगभग एक साल की बातचीत के बाद तय हुआ है। इस कदम से दोनों कंपनियों के बीच रिश्ते को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता खत्म हो गई है। साथ ही OpenAI के अब एक गैर-लाभकारी कंपनी से मुनाफे वाली कंपनी में बदलने का रास्ता भी साफ हो गया है। बता दें कि चैटजीपीटी (ChatGPT) को ओपनएआई ने ही बनाया है।
