Dr Reddy's Share Price: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) इंजेक्शन को मंजूरी मिलने में देरी पर अमेरिका से लेकर घरेलू स्टॉक मार्केट तक निवेशकों में हाहाकार मच गया। कंपनी को इस इंजेक्शन के एब्रेविएटेड न्यू ड्रग्स सबमिशन (ANDS) को लेकर कनाडा की फार्मा ड्रग्स डायरेक्टोरेट से नॉन-कंप्लॉएंस का नोटिस मिला है। इस नोटिस के चलते पहले तो अमेरिकी मार्केट में इसका एडीआर (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स) 8% टूट गया, फिर भारतीय मार्केट में डॉ रेड्डीज का शेयर 5% से अधिक टूट गया। आज बीएसई पर यह 4.03% की गिरावट के साथ ₹1202.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.67% की फिसलन के साथ ₹1181.60 तक आ गया था। इस साल की शुरुआत में 8 जनवरी 2025 को यह एक साल के हाई ₹1404.60 पर था जिससे तीन ही महीने में 26.96% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1404.60 पर आ गया था।
