Groww IPO की ओपनिंग 4 नवंबर को, ₹6632 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड सेट

Groww IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 948.47 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 378.37 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
Groww IPO में एंकर इनवेस्टर 3 नवंबर को बोली लगा सकेंगे।

स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO 4 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 150 शेयर है। आईपीओ का साइज 6632.30 करोड़ रुपये है। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के 10.60 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 5,572.30 करोड़ रुपये के 55.72 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

IPO में एंकर इनवेस्टर 3 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। क्लोजिंग 7 नवंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 12 नवंबर को होने की उम्मीद है। ग्रो के प्लेटफॉर्म के जरिए म्यूचुअल फंड्स, शेयरों, F&O, ETFs, IPOs, डिजिटल गोल्ड और अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता है।

कंपनी के प्रमोटर ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं। ग्रो के 1.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव रिटेल इनवेस्टर हैं। इसे 2016 में शुरू किया गया था। आईपीओ में पीक XV पार्टनर्स, रिबिट कैपिटल, वाई कॉम्बिनेटर और टाइगर ग्लोबल जैसे निवेशक शेयर बेच सकते हैं।


Groww IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के​ लिए, ब्रांड बिल्डिंग और परफॉरमेंस मेकिंग एक्टिविटीज पर, सब्सिडियरी GCS और GIT में निवेश के लिए, अनजानी एक्वीजीशंस के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Akasa Air का भी आएगा IPO! CEO विनय दुबे ने शेयर किया अपडेट

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Billionbrains Garage Ventures Ltd का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 45 प्रतिशत बढ़ा। शुद्ध मुनाफे में 327 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 948.47 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 378.37 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 418.75 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। तिमाही के दौरान कंपनी पर 324.08 करोड़ रुपये की उधारी थी।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत

ग्रो के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड से 10 रुपये या 10 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने से पहले ट्रेड करते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।