Chidambaram Operation Blue Star Remarks Row: कांग्रेस नेतृत्व 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के बारे में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान से बेहद नाराज है। उसका मानना है कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले सार्वजनिक बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' गलती थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।
पार्टी सूत्रों ने रविवार को पीटीआई से कहा, "कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि कांग्रेस से सब कुछ पाने वाले वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले बयान देने में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। यह आदत नहीं बननी चाहिए।"
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को सार्वजनिक बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि उनके बार-बार के बयान पार्टी के लिए समस्याएं पैदा करते हैं, जो सही नहीं है। सूत्रों ने चिदंबरम के बारे में कहा, ठपार्टी का शीर्ष नेतृत्व बहुत नाराज है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस बात से परेशान हैं कि ऐसा बार-बार क्यों हो रहा है।"
चिदंबरम ने हाल ही में कुछ ऐसे बयान दिए हैं जिनसे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। कसौली में खुशवंत सिंह साहित्य महोत्सव में चिदंबरम ने कहा, "सभी आतंकवादियों को पकड़ने का कोई और तरीका हो सकता था, लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार एक गलती थी।"
राज्यसभा सदस्य चिदंबरम ने पत्रकार और लेखिका हरिंदर बावेजा से उनकी किताब 'दे विल शूट यू मैडम: माई लाइफ थ्रू कॉन्फ्लिक्ट' पर बातचीत के दौरान कहा, "सभी आतंकवादियों को पकड़ने का कोई और तरीका हो सकता था। लेकिन 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' गलत तरीका था। मैं मानता हूं कि श्रीमती गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई। यह सेना, खुफिया विभाग, पुलिस और नागरिक सुरक्षा एजेंसियों का निर्णय था और आप इसके लिए पूरी तरह से श्रीमती गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।"
चिदंबरम ने कहा, "ऑपरेशन ब्लू स्टार स्वर्ण मंदिर को खाली कराने का सही तरीका नहीं था और लगभग 3 से 4 साल बाद हमने 'ऑपरेशन ब्लैक थंडर' से सेना को बाहर रखकर सही निर्णय लिया।" स्वर्ण मंदिर में छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए 1986 और 1988 में 'ऑपरेशन ब्लैक थंडर' चलाया गया था।
बावेजा ने कहा कि 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के कारण पंजाब में हिंसा के अगले दौर की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने "धर्म को राजनीति के साथ जोड़ दिया।" साथ ही अकालियों को नियंत्रित करने में भिंडरावाले की सहायता ली। चिदंबरम ने इस बात पर आपत्ति जताई कि भिंडरावाले को गांधी ने खड़ा किया था।