Himachal Cloudbursts: हिमाचल प्रदेश में पिछले बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने कहर बरपाया हुआ है। शिमला, लाहौल और स्पीति जिलों में कई सड़कें बंद हो गई है और पुल बह गए है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में दो नेशनल हाईवे समेत 300 से अधिक सड़कें बंद कर दी गई है।
राज्य आपातकालीन विभाग के अनुसार, NH-305 (ऑट-सेंज) और NH-505 (खाब से ग्रामफू) सहित कुल 325 सड़कें बंद हैं। इनमें से 179 सड़कें मंडी में और 71 कुल्लू जिले में हैं। बुधवार सुबह सर्कुलर रोड पर पेड़ गिरने से स्कूली छात्रों और दफ्तर जाने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शिमला और लाहौल-स्पीति में तबाही
शिमला जिले में भारी बारिश के कारण एक बस स्टैंड ढह गया और आसपास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा दो पुलों के बह जाने से कूट और क्याव पंचायतों का संपर्क कट गया है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं, लाहौल और स्पीति जिले की मायाड़ घाटी में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। यहां करपट, चांगुत और उदगोश नाले में दो और पुल बह गए। करपट गांव में खतरा देखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एक स्थानीय निवासी रंजीत लाहौली के अनुसार, करीब दस बीघा कृषि भूमि पूरी तरह से तबाह हो गई है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के लिए अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार से रविवार तक चार से छह जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।