INDIA Alliance: विपक्षी 'INDIA' गठबंधन के नेताओं ने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी और चुनाव में धोखाधड़ी के मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को गठबंधन के सांसदों के लिए एक डिनर का आयोजन कर रहे हैं। इस रात्रिभोज के बाद सभी सांसद संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।