अमेरिकी कॉमर्स मिनिस्टर हॉवर्ड लुटनिक ने भारत से जल्द डील होने की उम्मीद जताई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत के अपने बाजार खोलने चाहिए और रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए। भारत के कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने भी 11 सितंबर को अमेरिका से नवंबर तक डील होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है। अमेरिका ने इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इतना टैरिफ उसने भारत के अलावा सिर्फ ब्राजील पर लगया है।