Get App

जया बच्चन के एड़ी तक लंबे बालों पर दिल हार बैठे थे बिग बी, केबीसी में कॉन्टेस्टेंट से बताया था दिल का हाल

किसी जमाने में सपा सांसद और बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन के बाल एड़ियों तक लंबे थे। उनके खूबसूरत बालों पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपना दिल हार बैठे थे। बहुत सालों बाद इसका खुलासा खुद बिग बी ने एक कॉन्टेस्टेंट के बालों को देखने के बाद अपने गेम शो केबीसी में किया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 12:01 AM
जया बच्चन के एड़ी तक लंबे बालों पर दिल हार बैठे थे बिग बी, केबीसी में कॉन्टेस्टेंट से बताया था दिल का हाल
जया बच्चन ने बताया कि वो घर पर ही एक तेल बनाती हैं, जिससे उनके बालों को मजबूती मिलती है।

एक जमाने में बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन के बाल एड़ियों तक लंबे हुआ करते थे। अक्सर लोग उनसे उनके लंबे और घने बालों का राज पूछते थे। एक बार तो उनके पति अमिताभ बच्चन ने अपने गेम शो केबीसी में आईं एक कॉन्टेस्टेंट के बालों को देखकर उनको अपनी और जया की शादी से जुड़ी राज की बात खुद बताई थी। उन्होंने कहा था कि जया बच्चन से शादी उनके लंबे बालों की वजह से की थी। उनके लंबे बालों पर बिग बी अपना दिल हार बैठे थे। पूर्व एक्ट्रेस के बाल उनके हर लुक की हाईलाइट हुआ करते थे। उनके बाल ही थे, जो उन्हें बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेस से अलग बनाते थे। जया से कई इंटरव्यू में ये उनके एड़ियों तक लंबे बालों का राज पूछा जाता था।

जया बच्चन ने अपने लंबे और खूबसूरत बालों के लिए घर के बने तेल का एक नुस्खा एक बार साझा किया था, जो हाल के दिनों में इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रहा है। जया बच्चन ने बताया कि उनके एड़ियों तक लंबे बालों का राज एक घरेलू नुस्खा है। वो घर पर ही एक तेल बनाती हैं, जिससे उनके बालों को मजबूती मिलती है। आइए इस नुस्खे की सामग्री के बारे में जान लेते हैं:

  • नारियल तेल
  • करी पत्ते
  • प्याज
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें