अमेरिका से ट्रेड डील पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान, कहा-इस साल नवंबर तक पहले चरण की डील हो जाएगी

कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2025 में अपने-अपने मंत्रियों को डील का पहला चरण इस साल नवंबर तक फाइनल कर लेने को कहा था। दोनों पक्ष के बीच बातचीत चल रही है, जिसकी प्रगति संतोषजनक है

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी टैरिफ पिछले महीने के आखिर से लागू हुआ है।

अमेरिका के साथ ट्रेड डील का पहला चरण इस साल नवंबर में फाइनल हो जाने की उम्मीद है। कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने 11 सितंबर को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है। दोनों पक्ष बातचीत की प्रगति से संतुष्ट हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसमें से 25 फीसदी टैरिफ पिछले महीने के आखिर से लागू हुआ है।

रूस से तेल खरीदने पर भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त पेनाल्टी

Donald Trump ने कहा था कि चूंकि भारत रूस से ऑयल खरीदता है, जिससे वह पेनाल्टी के रूप में अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगा रहे हैं। दुनिया में भारत दूसरा देश है, जिस पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। उसके भारत के अलावा सिर्फ ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है।


ट्रेड डील पर चल रही बातचीत की प्रगति से दोनों पक्ष संतुष्ट

बिहार के दौरे पर गए गोयल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी 2025 में अपने-अपने मंत्रियों को डील का पहला चरण इस साल नवंबर तक फाइनल कर लेने को कहा था। उन्होंने कहा, "डील का पहला चरण नवंबर तक फाइनल हो जाने की उम्मीद है। मार्च से डील को लेकर बातचीत चल रही है। बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हो रही है। बातचीत की प्रगति से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं।" गोयल का यह बयान इसलिए अहम है कि एक दिन पहले ही ट्रंप और मोदी ने डील को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव बातें कही हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ट्रंप के पोस्ट ने जगाई उम्मीद

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर अपने पोस्ट में कहा, "मुझे इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि इंडिया और अमेरिका दोनों आपासी व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि वह 'अपने बहुत अच्छे दोस्त' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आने वाले हफ्तों में बातचीत को लेकर उत्साहित हैं। इसके जवाब मोंदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह भी अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने भी अमेरिका के साथ पार्टनरशिप बढ़ने की उम्मीद जताई

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "इंडिया और अमेरिका करीबी दोस्त हैं और नेचुरल पार्नटर्स हैं। मुझे इस बात का भरोसा है कि व्यापार को लेकर हमारी बातचीत से भारत-अमेरिकी पार्टनरशिप के लिए असीम संभावनाएं खुल जाएंगी। हमारी टीम बातचीत को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए काम कर रही है।" बाद में ट्रंप ने पीएम मोदी के पोस्ट को शेयर किया। दोनों देशों के प्रमुखों के इन पोस्ट्स से ऐसा लगता है कि ट्रंप के इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देने के बाद से रिश्तों में नरमी आ रही है।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Varanasi: काशी दौरे पर पीएम मोदी, मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम से की द्विपक्षीय वार्ता

50 फीसदी टैरिफ का असर कई सेक्टर पर पड़ने की आशंका

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के इंडियन गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के असर इंडिया की ग्रोथ पर पड़ेगा। इंडिया सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट अमेरिका को करता है। 50 फीसदी टैरिफ का असर टेक्सटाइल्स, जेम्स एंड ज्वेवरी और फुटवीयर जैसे सेक्टर पर पड़ेगा। हालांकि, सरकार ने कहा है कि वह अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित सेक्टर की मदद करेगी। माना जा रहा है कि सरकार किसी पैकेज का ऐलान कर सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2025 2:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।