PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हैं। वहां उन्होंने अपने मॉरीशस समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वाराणसी पहुंचने के कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री का वाराणसी में भव्य स्वागत किया गया। उनके गुजरने के दौरान लोगों ने सड़क के किनारे खड़े होकर फूल बरसाए और भाजपा के झंडे लहराए।
8 दिवसीय भारत दौरे पर हैं मॉरीशस के PM
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 सितंबर से 16 सितंबर तक आठ दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वाराणसी में वह गुरुवार शाम को गंगा 'आरती' में शामिल होने वाले हैं और शुक्रवार सुबह अपने प्रस्थान से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर का भी दौरा करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि द्विपक्षीय बैठक के बाद मॉरीशस का प्रतिनिधिमंडल गंगा आरती देखेगा और काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएगा।
काशी में पहली बार हुई द्विपक्षीय वार्ता
भाजपा के स्थानीय मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि काशी में किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय बैठक है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब भारत के आसपास के देशों में उथल-पुथल है, देश अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की दिशा में काम कर रहा है। यह बैठक दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है।