'राहुल-खड़गे को देश से माफी मांगनी चाहिए'; पीएम मोदी को धमकी देने के मामले में BJP की मांग, जानें- क्या है पूरा मामला

Congress Workers Threat PM Modi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने कांग्रेस की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए विवादित नारों को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर अपना हमला तेज कर दिया है। केंद्रीय मंत्री एवं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेतृत्व से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
Congress Workers Threat PM Modi: किरेन रिजिजू ने PM मोदी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धमकी के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है

Congress Workers Threat PM Modi: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार (15 दिसंबर) को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित रूप से दी गई धमकी के लिए माफी मांगनी चाहिए। किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हुई कांग्रेस की रैली के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की धमकी दी। उन्होंने इसे भारतीय लोकतंत्र में घटित हुई सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना बताया।

नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को धमकी दिए जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने की सार्वजनिक तौर पर धमकी दी।"

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता एवं नेता राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं। उन्होंने कहा, "हम अलग-अलग विचारधाराओं का प्रचार करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुरूप विकसित भारत के लिए मिलकर काम करते हैं।"

किरेन रिजिजू ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अलग विषय हैं। उनके बावजूद नेता सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और वे विभिन्न तरीकों से एक-दूसरे की आलोचना भी करते हैं। उन्होंने कहा, "हम अलग-अलग तरीकों से एक-दूसरे का विरोध करते हैं। हम एक-दूसरे को जान से मारने के बारे में कभी नहीं सोचते और न ही ऐसी बात करते हैं। यह कैसी मानसिकता है? यह कैसी प्रवृत्ति है कि कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जान से मारने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं?"

रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं। वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करती है। पूरा भारत प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करता है। लेकिन यदि विपक्ष में कुछ लोग प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देते हैं तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। इस घटना की केवल निंदा कर देने से बात समाप्त नहीं हो सकती।"

राहुल-खड़गे से माफी की मांग


उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष (खड़गे) और विपक्ष के नेता (राहुल गांधी) को संसद में माफी मांगनी चाहिए। उन्हें संसद के पटल पर देश से माफी मांगनी चाहिए।" किरेन रिजिजू ने कहा कि यदि कांग्रेस में अब भी मानवता शेष है। अगर वह देश की जनता का सम्मान करती है तो उसे संसद के दोनों सदनों में तत्काल माफी मांगनी चाहिए।

किरेन रिजिजू ने कहा, "हम तभी मानेंगे कि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। एक सभ्य समाज में प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना स्वीकार्य नहीं है। प्रधानमंत्री हमेशा कहते रहे हैं कि हम विपक्ष को कभी दुश्मन नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानते हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हम सभी देश के लिए काम कर रहे हैं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री की जान लेने की खुलेआम घोषणा करना और मोदी जी की कब्र खोदने की बात कहना, भारत के राजनीतिक इतिहास में देखी गई सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।"

ये भी पढ़ें- MGNREGA को खत्म कर सरकार ला रही है नया ग्रामीण रोजगार कानून; 125 दिन की गारंटी और '60 दिन के ब्रेक' समेत जानिए 5 बड़े बदलाव

दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बड़ी रैली

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कथित चुनावी अनियमितताओं के मुद्दे पर अपना अभियान तेज करते हुए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित 'वोट चोर गद्दी छोड़ो' रैली में BJP और निर्वाचन आयुक्तों पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि 'वोट चोरी सत्तारूढ़ पार्टी के डीएनए में है और उसके नेता गद्दार' हैं, जो लोगों के मतदान के अधिकार छीनने की साजिश रच रहे हैं। साथ ही उन्हें सत्ता से हटाया जाना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।